×

उदयपुर में ताज़िये के दौरान दिखी भाईचारे की मिसाल 

पल्टन के ताज़िये में लगी आग को बुझाने में आगे आया हिन्दू परिवार 

 

उदयपुर 9 अगस्त 2022 । उदयपुर शहर में एक बार फिर भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल सामने आई हैं। जब ताज़िया जुलुस के दौरान बड़ी पल्टन के ताज़िये में आग लग गई तो मोचीवाडा में एक हिन्दू परिवार ने अपने घर के ऊपर से पानी डालकर आग पर काबू पाने में अहम् मदद की। 

दरअसल मंगलवार को ताजिये के जुलुस के दौरान मोचीवाड़ा इलाके में बड़ी पल्टन के ताजिये में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया।  लेकिन इस दौरान एक हिंदु परिवार ने अपने घर के ऊपर से पानी डाल कर आग पर काबू पाने में मदद की, जिस से जल्द ही आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया ।

गौरतलब हैं की एक दिन पूर्व महाकाल की नगर भ्रमण यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने फूलों की वर्षा कर भाईचारे की मिसाल पेश की थी।