{"vars":{"id": "74416:2859"}}

खेरवाड़ा में पुलिस हिरासत में युवक की हालत बिगड़ी, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन  

कांग्रेस ने पुलिस पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की

 

उदयपुर 25 अप्रैल 2025। खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की हालत गंभीर रूप से बिगड़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को कलेक्ट्री पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 19 वर्षीय अभिषेक मीणा को खेरवाड़ा पुलिस द्वारा 17 अप्रैल को लूट की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि युवक को बिना किसी पूर्व सूचना के घर से जबरन उठाया गया और उसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई कि अभिषेक एमबी हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो पाया कि युवक की हालत नाजुक है और वह बेहोश है। फिलहाल अभिषेक एमआईसीयू में भर्ती है और डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित ने बताया कि उदयपुर रेंज के आईजी राजेश मीणा को ज्ञापन सौंपकर मामले में उच्च स्तरीय व निष्पक्ष जांच की मांग की गई है, ताकि सच सामने आ सके। साथ ही अभिषेक को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, ऋषभदेव ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल मीणा, महिला कांग्रेस की शांता प्रिंस सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अभिषेक की मां लीलादेवी ने पुलिस पर बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अभिषेक के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं और गले में सूजन है। लीलादेवी ने कहा, “बेटे ने कोई जान नहीं ली, फिर भी उसकी यह हालत कर दी गई।” उन्होंने बताया कि 2008 में पति की मौत के बाद से उन्होंने अकेले अभिषेक की परवरिश की है।

हालांकि, खेरवाड़ा पुलिस ने हिरासत में मारपीट के आरोपों को खारिज किया है और दावा किया है कि युवक की हालत बिगड़ने के कारणों की जांच की जा रही है।

इस घटना ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अब देखना होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं।