×

होटल लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया पर असमंजस 

आतिथ्य उद्योग द्वारा कलेक्टर से की गई हस्तक्षेप की मांग

 

उदयपुर 26 दिसंबर 2024। होटल और गेस्ट हाउस लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया को लेकर उपजे असमंजस पर आतिथ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से मुलाकात कर हस्तक्षेप की मांग की। 

होटल एसोसिएशन उदयपुर, होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान और बिज़नेस सर्कल इंडिया टूरिज्म के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर निगम द्वारा 10 वर्षीय लाइसेंस प्रक्रिया से संबंधित जटिल प्रक्रियाओं पर चिंता जताई गई, जिसमें नगरनिगम कर्मचारियों के द्वारा केवल एक वर्षीय नवीनीकरण की बात कही जा रही है। जबकि कुछ माह पहले 10 वर्ष के लाइसेंस का ऑर्डर इश्यू हुआ था इससे आतिथ्य उद्योग में खुशी का माहौल था।

इससे होटल व्यवसायियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनमें रोष व्याप्त है। चर्चा के दौरान नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण आचार्य को भी बुलाया गया व चर्चा में शामिल किया गया ।

इस अवसर पर होटल एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही, सचिव उषा शर्मा, होटल एसोसिएशन उपाध्यक्ष और बीसीआई टूरिज्म चार्टर अध्यक्ष यशवर्धन राणावत, सदस्य नानालाल वया, होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के अध्यक्ष सुभाष सिंह राणावत और सचिव राकेश चौधरी उपस्थित रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने जोर देकर कहा कि नई प्रक्रिया की जटिलता से उद्योग के हितधारकों के बीच असमंजस और हताशा का माहौल बन रहा है। प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से अपील की कि लाइसेंस प्रक्रिया को पूर्व की भांति 10 वर्षीय वैधता के साथ सरल और पारदर्शी बनाया जाए। जिला कलेक्टर ने इस विषय पर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।