×

कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने दाखिल किया नामांकन

रिटर्निंग अधिकारी अरविंद पोसवाल को प्रस्तुत किये 4 नाम निर्देशन पत्र

 

उदयपुर 30 मार्च 2024। उदयपुर सीट से अब तक 2 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे है। भाजपा के मन्नालाल रावत ने 28 मार्च को अपना नामांकन दाखिल किया था। वही आज कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने आज प्रातः 11.45 बजे नामांकन भरा। उल्लेखनीय है की आगामी 4 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी  जबकि मतदान 26 अप्रैल को होगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के समक्ष कांग्रेस के उम्मीदवार ताराचंद मीणा ने नामांकन पत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, विवेक कटारा, देहात जिला अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी को सुपुर्द किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने कहा की भाजपा की 400 पार तो नही हो पाएगी लेकिन पेट्रोल डीजल 400 पार हो जाएगा । ताराचंद मीणा ने कहा की वह पहले उदयपुर में रह चुके हैं तो उन्हें पता है कि आदिवासी क्षेत्र में लोगों को क्या आवश्यकता है और किन मुद्दों पर काम करने की जरूरत है।

नामांकन सभा में एआईसीसी सदस्य/ पीसीसी सदस्य/ प्रदेश पदाधिकारी/ पूर्व सांसद/  विधायक/ पूर्व विधायक/ विधायक प्रत्याशी/ जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी/ पूर्व जिलाध्यक्ष/ पूर्व जिला प्रमुख/ ब्लॉक अध्यक्ष/ पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष/ मण्डल अध्यक्ष/ नगर अध्यक्ष/ प्रधान/ उप प्रधान/ पुर्व प्रधान/ नगर निकाय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष/ जिला परिषद सदस्य/ पंचायत समिति सदस्य/पार्षद एवं अग्रिम संगठन व प्रकोष्ठों, विभागों के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन व कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने  भाग लिया।