×

गौतम अडानी को लेकर जेपीसी की मांग उठा रही है कांग्रेस 

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी ने सोमवार को उदयपुर की दौरे पर रहे

 

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त करने को लेकर कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है.वही दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी गौतम अडानी को लेकर जेपीसी की मांग उठा रही है.इस बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी ने सोमवार को उदयपुर की दौरे पर रहे.इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बड़ा बयान दिया है.उन्होंने पिछले वर्ष राजस्थान में हुई इन्वेस्टर सम्मिट को लेकर बोले अगर राजस्थान में अडानी के गलत जगह से पैसों का निवेश हुआ और पकड़ में आया तो एमओयू रद्द होगा.

जेपीसी की उठाई मांग

संदीप चौधरी ने कहा कि गौतम अडानी के मामले को लेकर राहुल गांधी जेपीसी की मांग कर रहे हैं.लेकिन सरकार उनकी इस मांग को ध्यान देने के बजाय उनके खिलाफ ही कार्रवाई करने में जुटी हुई है.इससे आगे चौधरी ने बोलते हुए कहा कि राजस्थान में भी अगर जो पिछले वर्ष एमओयू गौतम अडानी के साथ हुआ उसमें किसी तरह का जेपीसी की जांच में घोटाला पाया गया तो वह भी रद्द कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में गौतम अडानी की कंपनी के साथ एमओयू जरूर हुआ है.इस बिजनेस समिट में पूरे देश भर से व्यापारियों को बुलाया गया था जिसमें गौतम अडानी भी शामिल हुए थे.ऐसे में राजस्थान में कोई भी व्यापारी आकर के व्यवसाय करने के लिए कहेगा तो उसका स्वागत है.लेकिन कांग्रेस पार्टी है,जानना चाहती है कि अदानी ग्रुप के पास जो पैसा आया वह कहां से आया है.उनका कि राजस्थान सरकार से अडानी का एमओयू हिडनवर्क की रिपोर्ट आने से पहले हुआ था.

मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है.राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभाग वार कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं.और मामले को जनता भी भली-भांति समझ और जान रही है.कि आज देश के अंदर जिस तरह के हालात है.न्यायिक व्यवस्था पर मैं कोई सवाल और प्रश्नचिन्ह खड़ा नहीं करूंगा लेकिन फैसले से वह है जिसे लेकर लोग न्याय व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं.ऐसा भी देखने को मिला कि एक जज किसी फैसले को सुनाने के दूसरे दिन ही किसी राज्य का राज्यपाल बना दिया जाता है.इस देश के इतिहास में ऐसी परंपरा पहली बार देखने को मिल रही है।