आचार संहिता उल्लघंन को लेकर उदयपुर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
भूमि विकास बैंक में आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए लघुत्तर निकाय चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी को पदभार ग्रहण करवाने को लेकर दिया ज्ञापन
उदयपुर 19 अप्रैल 2024। आचार संहिता उल्लघंन को लेकर आज कांग्रेस द्वारा उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षक एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि भूमि विकास बैंक में आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए लघुत्तर निकाय चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी को पदभार ग्रहण करवाने को लेकर आज उदयपुर शहर एवं उदयपुर देहात जिला कांग्रेस द्वारा उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक ओवेस अहमद एवं उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही करने को कहा।
भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष मथुरेश नागदा के अनुसार जून 2023 को लघुत्तर आम सभा चुनाव की घोषणा के साथ ही लघुत्तर आम सभा का गठन हुआ था। जिसमे 55 सदस्य निर्वाचित हुए और आम सभा का गठन हुआ। आमसभा के गठन के बाद 55 सदस्यों में से डायरेक्टर पद के लिए 28 जून, 2023 से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिसमे डायरेक्टर पद के लिए 15 सदस्यों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए। उन नामांकनों को भूमि विकास बैंक चुनाव अधिकारियों द्वारा खारिज कर दिया गया। तब उन 15 नामांकन करने वालो में से 9 सदस्य न्यायालय की शरण में गए।
तब न्यायालय द्वारा 02 दिसंबर 2023 को डायरेक्टर पद एवं आगे की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया गया था। लेकिन उस समय विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता के कारण चुनाव प्रक्रिया पूर्ण ना हो सकी। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद तीन माह से भी अधिक समय व्यतीत होने के बावजूद ना तो चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करवाई बल्कि लोकसभा की आचार संहिता लगने के बावजूद जीते हुए सदस्यों को चार्ज ना देते हुए भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष जो की लघुत्तर चुनाव भी हार गए और जो आम सभा के सदस्य भी नही है उन्हे षड्यंत्रपूर्वक दिनांक 16 अप्रैल, 2024 को अध्यक्ष पद पर कार्यग्रहण करवा दिया जो कि बिलकुल गलत है। क्योंकि निर्वाचित आमसभा में से ही संचालक मंडल सदस्य और अध्यक्ष का निर्वाचन हो सकता है। और भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष का पद पर चुनाव प्रक्रिया से कोई भी सदस्य अध्यक्ष बन सकता है और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते अभी यह संभव नहीं है। फिर भी नियमो को ताक पर रखकर ऐसा किया गया।
आचार संहिता उल्लघंन करने पर उदयपुर शहर एवं उदयपुर देहात जिला कांग्रेस द्वारा उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक ओवेस अहमद एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर रेवा शंकर गायरी को अध्यक्ष पद से हटाने और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध उचित कारवाई कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी और भूमि विकास बैंक पूर्व अध्यक्ष मथुरेश नागदा के नेतृत्व में दिया गया।
ज्ञापन देने वालो में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, भूमि विकास बैंक पूर्व अध्यक्ष मथुरेश नागदा, महाराणा प्रताप बोर्ड के पूर्व सदस्य गोपाल सिंह चौहान, कृषि मंडी पूर्व अध्यक्ष मोड़ सिंह सिसोदिया, पूर्व उप जिला प्रमुख श्याम लाल चौधरी, क्रय विक्रय पूर्व अध्यक्ष दिनेश नागदा, के.सी. जोशी, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, पूर्व पार्षद मदन बाबरवाल, गौरी शंकर पटेल शामिल रहे।