जर्जर मकानो को हटाने को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
उदयपुर नगर निगम इलाको मे पुराने हो चुके जर्जर मकानो को हटाने कि कार्यवाही को लेकर बुधवार को शहर कांग्रेस सेवादल कि और से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।
सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष गोपाल नागर ने कहा कि मानसून महीना चल रहा है, ऐसे मे शहर के अंदरूनी इलाकों मे बहुत सी पुराने ओर जर्जर भवन है जो तेज बारिश में कभी भी गिर सकते है, वही अभी पर्यटक का सीजन चल रहा है, कभी भी, कही भी जनहानि हो सकती है।
ऐसे ही मालदास स्ट्रीट, बाबेलो की सेहरी, कोलपोल, कोठारी जी की गली, सिंघटबाडी की सेहरी, गणेश घाटी, चांदपोल, मूत गली घंटाघर जैसे अंदरूनी इलाको में हालात खराब है, पर्यटक घूम रहे है, छोटे बच्चे भी खेलते है, कभी भी, कही भी जानमाल व जनहानि हो सकती है।
जबकि कुछ घरो को निगम द्वारा नोटिस दिए गए है, लेकिन कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है उन्होंने बताया कि पहले भी श्रीनाथजी मंदिर में हादसा हुआ था, जिसमें जान-माल की हानि हुई थी। उसी तरह की घटना दुबारा न हो जायें।