जर्जर मकानो को हटाने को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन 

कभी भी, कही भी जनहानि हो सकती है
 
old houses

उदयपुर नगर निगम इलाको मे पुराने हो चुके जर्जर मकानो को हटाने कि कार्यवाही को लेकर बुधवार को  शहर कांग्रेस सेवादल कि और से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।  

सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष गोपाल नागर ने कहा कि मानसून महीना चल रहा है, ऐसे मे शहर के अंदरूनी इलाकों मे बहुत सी पुराने ओर जर्जर भवन है जो तेज बारिश में कभी भी गिर सकते है, वही अभी पर्यटक का सीजन चल रहा है, कभी भी, कही भी जनहानि हो सकती है।  

old houses

ऐसे ही मालदास स्ट्रीट, बाबेलो की सेहरी, कोलपोल, कोठारी जी की गली, सिंघटबाडी की सेहरी, गणेश घाटी, चांदपोल, मूत गली घंटाघर जैसे अंदरूनी इलाको में हालात खराब है, पर्यटक घूम रहे है, छोटे बच्चे भी खेलते है, कभी भी, कही भी जानमाल व जनहानि हो सकती है। 

जबकि कुछ घरो को निगम द्वारा नोटिस दिए गए है, लेकिन कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है उन्होंने बताया कि पहले भी श्रीनाथजी मंदिर में हादसा हुआ था, जिसमें जान-माल की हानि हुई थी। उसी तरह की घटना दुबारा न हो जायें।