महंगाई राहत शिविर में आपस में भिड़े कांग्रेसी नेता
झाडोल की घटना
Jun 7, 2023, 17:32 IST
उदयपुर 7 जून 2023। प्रदेश भर में चल रहे महंगाई राहत शिविर के दौरान जहाँ शिविर में कांग्रेसी नेता बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है वहीँ उदयपुर ज़िले के झाड़ोल तहसील में चल रहे महंगाई राहत शिविर में राहत बांटते बांटते कांग्रेसी नेता आपस में ही भिड़ गए।
झाड़ोल महंगाई शिविर में झाड़ोल उपप्रधान मोहब्बत सिंह और पीसीसी सदस्य रामलाल गाडरी में विवाद हो गया। उप प्रधान पर जानलेवा हमले का प्रयास करने का आरोप भी लगा है।
इधर, उपप्रधान ने झाडोल थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। वहीँ उप प्रधान के साथी और रामलाल गाडरी का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है ।