डॉ. गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने जताई गहरी चिंता
शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना
अहमदाबाद 10 अप्रैल 2025। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉ. गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने गहरी चिंता जताई है। वर्तमान में डॉ. व्यास अहमदाबाद के ज़ाइडस अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, तथा वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने डॉ. व्यास की कुशलक्षेम पूछी, उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की, और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
गोपाल कृष्ण शर्मा ने कांग्रेस नेतृत्व को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि डॉ. व्यास का इलाज अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है और परिवारजन लगातार उनके साथ हैं।
इस अवसर पर डॉ. व्यास के परिजन डॉ. विवेक शर्मा, हितांशी शर्मा और विपुल शर्मा अस्पताल में मौजूद रहे। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने दी।