×

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल उदयपुर आएंगे 

 डबोक हवाई अड्डे से 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 12:00 बजे तलवाड़ा हवाई पट्टी बांसवाड़ा पहुंचेंगे
 

उदयपुर 6 मार्च 2024। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल दिनांक 7 मार्च 2024 स्पेशल फ्लाइट से उदयपुर महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

एआईसीसी सदस्य दिनेश खोडनिया ने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे प्रातः 10:15 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर 11:30 उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे तथा डबोक हवाई अड्डे से 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 12:00 बजे तलवाड़ा हवाई पट्टी बांसवाड़ा पहुंचेंगे। जहां राहुल गांधी की प्रस्तावित भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सम्मिलित होंगे। तथा दोपहर 2:00 बजे  बांसवाड़ा से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 2:30 बजे उदयपुर महाराणा प्रताप लोगों का एयरपोर्ट पर पहुंच 3:45 दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।

बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बांसवाड़ा आगमन पर पीसीसी महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने सूत की माला, तिरंगी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मोके पर अर्जुन सिंह बामनिया, दिनेश खोड़निया, रमेश चंद्र पंड्या, नानालाल निनामा, प्रमिला बेन, डॉ. विकास बामनिया सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।