{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में बिजली संकट को लेकर कांग्रेस का विरोध 

गुलाब बाग पावर हाउस पर सौंपा गया ज्ञापन

 

उदयपुर 16 जून 2025। शहर में लगातार हो रही बिजली की कटौती और ट्रिपिंग से परेशान नागरिकों की आवाज को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता गौरव प्रताप के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता गुलाब बाग स्थित पावर हाउस पहुंचे और वहां सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में खासतौर से ओल्ड सिटी क्षेत्र की बिजली समस्याओं का उल्लेख करते हुए समाधान की मांग की गई। कांग्रेस का आरोप है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अंडरग्राउंड लाइनें बिछाने के बावजूद क्षेत्र में रोजाना बिजली की ट्रिपिंग और कटौती हो रही है। इससे आमजन के साथ-साथ बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गौरव प्रताप ने कहा कि शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन बिजली आपूर्ति की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। उन्होंने विभाग को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस जन सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि वे क्षेत्र की तकनीकी समस्याओं की गंभीरता से जांच करें और ट्रिपिंग तथा बार-बार होने वाली बिजली कटौती से लोगों को जल्द राहत दिलाएं।