अंबामाता थाने पर तैनात कांस्टेबल भागीरथ बिश्नोई की Heart Attack से मौत
पिछले 5 सालों से शहर के अंबामाता थाने पोस्टेड थे
उदयपुर 15 मई 2024। शहर के अंबामाता थाने पर तैनात कांस्टेबल भागीरथ बिश्नोई की Heart Attack से मौत हो गई। बिश्नोई अपनी ड्यूटी खत्म कर रात करीब 11:30 बजे अपने सरकारी क्वार्टर पर लौटे और खाना खाकर सो गए लेकिन सुबह उठे ही नहीं।
बताया गया कि भागीरथ बिश्रोई सांचौर के रहने वाले थे और उन्होंने पुलिस डिपार्टमेंट 2008 में ज्वाइन किया था उसके बाद सेवा के दौरान उदयपुर के विभिन्न थानों में पोस्टेड रहे और पिछले 5 सालों से शहर के अंबामाता थाने पोस्टेड थे।
साथी पुलिस कर्मियों ने बताया कि उम्र 38 वर्ष थीं उनके दो बच्चे हैं और वह अपने परिवार के साथ सरकारी क्वार्टर में रहा करते थे। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें एमबी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार वाले मृतक भागीरथ विश्नोई का शव उनके पैतृक गांव सांचौर के लिए उदयपुर से रवाना हो गए। पुलिसकर्मियो ने जहां पोस्टमार्टम के बाद गार्ड ऑफ़ ओनर और श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें उदयपुर से विदा किया गया।