कंटेनर में टायर फटने से लगी आग
60 से 70 लाख के माल का नुक्सान
Dec 2, 2022, 17:26 IST
उदयपुर 2 दिसंबर 2022 । उदयपुर चित्तौड़गढ़ हाइवे पर मंगलवाड़ क्षेत्र में परचूनी समान और लाइटर आदि से भरे कंटेनर में टायर फटने से बैलेन्स बिगड़ने से ट्रेलर की टक्कर से आग लग गई।
आग लगने से अंदर भरे सामान ने भी आग पकड़ ली। आग की सूचना पर मौके पर भींडर व चित्तौड़गढ़ से फायर बिग्रेड ने पहुँच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मौके पर मंगलवाड़ थाना पुलिस ने पहुँच कर रोड को डायवर्ट करवाया। टॉल प्लाजा की टीम भी मौके पर पहुँच गयी।
आग लगने से लगभग 60 से 70 लाख रुपये के माल के नुकसान की जानकारी सामने आई है।