×

खेरवाड़ा में कोरोना ब्लास्ट, एक ही दिन में 30 पॉजिटिव मिले 

अब तक खेरवाड़ा में 79 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है 
 
इससे पहले 6 अगस्त को एक ही दिन में 17 मिले थे। केवल अगस्त माह में ही 72 केस सामने आये  

उदयपुर 13 अगस्त 2020। उदयपुर जिले में कोरोना का प्रहार बढ़ता जा रहा है। आज दिन में 55 पॉजिटिव पाए गए जिनमे से अकेले खेरवाड़ा कस्बे से 30 पॉजिटिव मिले है।  2 छानी गांव (खेरवाड़ा) से है जबकि 28 खेरवाड़ा कस्बे से है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज खेरवाड़ा में 30 पॉजिटिव पाए गए है। 

इससे पूर्व खेरवाड़ा कस्बे में पहली बार 18 जून को 2 केस मिले थे, इसके बाद 6 अगस्त को एक साथ 17 पॉजिटिव पाए गए थे।  धीरे धीरे यह आंकड़ा बढ़ता गया और आज एक साथ 30 पॉजिटिव मिलने से जिले के 1815 केस में से खेरवाड़ा में ही 79 पर जा पहुंचा 

कब कब खेरवाड़ा में कितने केस 

  • 18 जून 2020 को 2 केस 
  • 3 जुलाई 2020 को 2 केस, कुल 4 
  • 4 जुलाई 2020 को 1 केस, कुल 5 
  • 8 जुलाई 2020 को 1 केस, कुल 6 
  • 21 जुलाई 2020 को 1 केस, कुल 7 
  • 3 अगस्त 2020 को 7 केस, कुल 14 
  • 4 अगस्त 2020 को 1 केस, कुल 15 
  • 6 अगस्त 2020 को 17 केस, कुल 32  
  • 7 अगस्त 2020 को 2 केस, कुल 34 
  • 8 अगस्त 2020 को 3 केस, कुल 37 
  • 9 अगस्त 2020 को 7 केस, कुल 44 
  • 10 अगस्त 2020 को 1 केस, कुल 45 
  • 11 अगस्त 2020 को 4 केस, कुल 49
  • 13 अगस्त 2020 को 30 केस, कुल 79 

इस प्रकार यदि देखा जाये तो जून माह में सिर्फ 2 केस थे वहीँ जुलाई माह में 5 केस सामने आये थे और आंकड़ा 7 पर था। वहीँ अगस्त माह में कोरोना ने खेरवाड़ा में विकराल रूप धारण कर लिया और अगस्त के 13 दिनों में ही 72 केस सामने आ गए और कुल आंकड़ा 79 पर पहुँच गया।