×

उदयपुर में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट, 93 पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 3445 

 
93 पॉजिटिव में से 6 कोरोना वारियर्स, 36 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 47 नए केस तथा 4 प्रवासी  

उदयपुर 15 सितंबर 2020। जिले में आज एक बार फिर कोरोना का ब्लास्ट हुआ। आज दिन में कुल 93 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज मंगलवार को 951 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 858 नेगेटिव है और 93 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 93 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 47 संक्रमित पाए गए जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 17 क्लोज कांटेक्ट और 26 नए केस मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 46 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 19 क्लोज कांटेक्ट और 21 नए केस तथा 4 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 6 कोरोना पॉजिटिव में से 3 डॉक्टर स्टाफ महाराणा भूपाल चिकित्सालय से तथा 1 डॉक्टर  और 2 नर्सिंग स्टाफ पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से पाए गए है।  

इन शहरी क्षेत्रो से मिले क्लोज कांटेक्ट और नए केस 

माली कॉलोनी, मोगराबाड़ी, आनंद विहार, टेकरी, आदर्श नगर, ठक्कर बप्पा कॉलोनी, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14, कार्तिका सोसायटी सेक्टर 14,  शिव नगर बलीचा, गायत्री नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, हिरणमगरी सेक्टर 11, न्यू भूपालपुरा, हिरणमगरी सेक्टर 4, पंचवटी, अम्बामाता, सायफन कॉलोनी, देवाली, शोभागपुरा, प्रभात नगर हिरणमगरी सेक्टर 13, स्वामी नगर, चन्दनवाड़ी, आशीर्वाद नगर, कैलाशपुरी खटीकवाड़ा, नवरतन काम्प्लेक्स, न्यू फतेहपपुरा, लवकुश नगर तितरड़ी  

इन ग्रामीण क्षेत्रो से पाए गए क्लोज कांटेक्ट, नए केस तथा प्रवासी 

जावर माइंस, सलूम्बर, बलीचा, देबारी,  बड़गांव, सराड़ा एवं सगतडा 
 

इस प्रकार जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 3445 हो गई है। जबकि लगभग 3054 ठीक हो चुके है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस लगभग 325 है। जबकि करीब 66 लोगो की मौत हो चुके है।