×

उदयपुर में कोरोना ब्लास्ट, आज 28 कोरोना पॉज़िटिव केस मिले, 50 एक्टिव

तीसरी लहर में अब तक उदयपुर में 127 संक्रमित

 

उदयपुर में अब तक कुल 56532 संक्रमित

उदयपुर 5 जनवरी 2022। उदयपुर ज़िले में आज एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज उदयपुर में 28 कोरोना पॉज़िटिव मिले, जो कि तीसरी लहर में उदयपुर का एक दिन का सबसे अधिक आंकड़ा है। पिछले हफ्ते ये संक्रमित सैम्पल में 2 ओमिक्रोन वेरीअन्ट से संक्रमित मिले। आज कोई रिकवरी नहीं हुई है। तीसरी लहर का संक्रमण जो कि नवम्बर में शुरू हुआ, उसमे नवम्बर के महीने में जहां 14 संक्रमित मिले, वहीँ दिसम्बर में 63 संक्रमित मिले। जनवरी के 5 दिन में ही यह आंकड़ा 50 पर पहुँच गया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज कुल 2137 सैम्पल की रिपोर्ट मिली जिसमे से 2109 नेगेटिव और 28 पॉजिटिव केस मिले है। रिपोर्ट के अनूसार ज़िले में आज 28 पॉजिटिव मिलने के बाद एक्टिव केस 60 हो गए हैं। 

आज की आई सैम्पल रिपोर्ट में संक्रमण की दर बढ़कर 1.31% हो गई जबकि कल यह 0.55% थी। तीसरी लहर के चलते नवम्बर से अब तक के संक्रमित व्यक्तियों में शहरी क्षेत्र के 104 मरीज़ रहे और ग्रामीण इलाकों के 23 संक्रमित रहे। इस दरमियान 127 पोज़िटिव में से 67 मरीज़ ठीक हुए हैं और 755 की मौत हो चुकी है ।

आज इन क्षेत्रो से पाए गए पॉजिटिव 

दुर्गा हिल्स कॉलोनी नीमच खेड़ा देवाली, न्यू अहिंसापुरी फतेहपुरा, पुलिस लाइन टेकरी, पारस जेके हॉस्पिटल शोभागपुरा, गीतांजलि हॉस्पिटल कैंपस एकलिंगपुरा, जिंक कॉलोनी देबारी,एमपी कॉलोनी सेक्टर 13, प्रगति आश्रम के पास सेक्टर 14, लेक गार्डन अपार्टमेंट सेक्टर 14, एकलिंगपुरा कलड़वास, गुरुदेव अपार्टमेंट मॉडर्न काम्प्लेक्स सेलिब्रेशन मॉल के सामने, स्काई हाइट्स अपार्टमेंट्स भुवाणा, अलकापुरी फतेहसागर के पास, पैसिफिक कैंपस उमरड़ा, पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भीलों का बेदला, जगत मेहता की बाड़ी आदिनाथ नगर फतेहपुरा, बनेड़ा हाउस फतेहपुरा, महावीर कॉलोनी बेदला रोड, मयंक कॉलोनी खारा कुंआ 100 फिट रोड, हरिओम घाटी दरवाज़ा ऋषभदेव उदयपुर से संक्रमित पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र से 19 पॉजिटिव मिले है जिनमे से 6 कोरोना वारियर्स, 10 नए केस और 3 क्लोज कांटेक्ट है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 9 पॉजिटिव मिले है जिनमे 3 कोरोना वारियर्स, 5 नए केस और 1 क्लोज कांटेक्ट है। इस प्रकार कुल 28 पॉजिटिव में से 15 नए केस, 9 कोरोना वारियर्स और 4 क्लोज कांटेक्ट है। 

कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 56,532 पॉज़िटिव पाए गए हैं, जबकि 55717 लोग ठीक हो चुके है। वर्तमान में 60 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं। एक्टिव केस भी 60 है। उदयपुर में कोरोना से अब तक कुल 755 लोगो की मौत हो चुकी है।