उदयपुर में कोरोना विस्फोट 58 नए पॉजिटिव मिले
उदयपुर 8 मई 2020। लेकसिटी का आज का दिन एक खौफनाक खबर ले के आया है। जिस कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा मंडरा रहा था वह सच प्रतीत होता नज़र आ रहा है। अब तक लगभग सम्भले रहे उदयपुर में अचानक से कोरोना का विस्फोट सा हो गया है। यहाँ एक ही दिन में नए 58 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गए।
उक्त सभी पॉजिटिव मरीज़ कांजी का हाटा में पॉजिटिव आये होम गार्ड के जवान के बाद यूआईटी और कांजी का हाटा में सैंपलिंग के बाद सामने आये है। ज़्यादातर पॉजिटिव मरीज़ कांजी का हाटा क्षेत्र से है।
अभी तक उदयपुर के लगभग पांच थाना क्षेत्रो में कर्फ्य पहले से लगा हुआ है। ऐसे में कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ जायेगा और साथ ही साथ अब उदयपुर के रेड जोन में आने की सम्भावना भी प्रबल हो चुकी है। हालाँकि शहर के रेड जोन में आने की सूचना और आदेश जिला कलक्टर द्वारा जारी नहीं किया गया है।
उदयपुर में आज मिले 58 पॉजिटिव केस में से अकेले कांजी का हाटा क्षेत्र से 55 रोगी मिले है, जबकि नेहरू बाजार मीणा पाड़ा से 1, हरिदास जी की मगरी से 1 और 1 पॉजिटिव केस नीमच माता देवाली से मिला है।