उदयपुर में फिर कोरोना का कहर, आज 20 कोरोना पॉजिटिव मिले
उदयपुर में अब तक कुल पॉजीटिव संख्या 624
इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव 624 है। इनमे से 565 ठीक हो चुके है जबकि 564 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुल एक्टिव केस 55 है।
उदयपुर 16 जून 2020 । उदयपुर जिले में आज मंगलवार को एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपा। आज मंगलवार रात तक प्राप्त हुई रिपोर्ट में 20 कोरोना पॉजीटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मंगलवार को जिले के 516 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट अनुसार 498 व्यक्ति नेगेटिव है। 18 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 2 रिपोर्ट जयपुर से प्राप्त हुई है।
आज पॉजिटिव पाए गए लोगो में 2 रिपोर्ट जयपुर से पाई गई, दोनों पॉजिटिव गीतांजली मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ है जिनमे से 1 देवपुरा सराड़ा तथा 1 माछला मगरा स्कीम निवासी है। जबकि उदयपुर से प्राप्त रिपोर्ट में 13 क्लोज़ कांटेक्ट कुमावतपुरा सूरजपोल से पाए गए गए है। जबकि 4 क्लोज़ कांटेक्ट बड़ा भोईवाड़ा से तथा 1 नर्सिंग स्टूडेंट छोटा भोईवाड़ा से पाए गए है।
इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव 624 है। इनमे से 565 ठीक हो चुके है जबकि 564 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुल एक्टिव केस 55 है।