×

सवीना में कोरोना का कहर, 5 नए पॉजिटिव मिले

कल पॉजिटिव महिला के परिजन है पांचो नए पॉजिटिव
 
चूँकि यह महिला नियमित किराणा की दुकान संचालित कर रही थी अतः क्षेत्र में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा मंडराने लग गया गया है अब प्रशासन ने 5 किमी के दायरे में आने वाले घरो में थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। 

उदयपुर 3 मई 2020। शहर के सवीना क्षेत्र में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। यहाँ कल एक 28 वर्षीया महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पांच नए रोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पांचो नए पॉजिटिव महिला के निकट सम्बन्धी है। 

सवीना के शिल्पनगर स्थित भगवान किराणा स्टोर नामक दुकान संचालित करने वाली महिला के कल रात को पॉजिटिव मिलने के बाद महिला का पति, उसकी दो बच्चियाँ, महिला की सास और महिला की बहन भी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है। 

चूँकि यह महिला नियमित किराणा की दुकान संचालित कर रही थी अतः क्षेत्र में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा मंडराने लग गया गया है अब प्रशासन ने 5 किमी के दायरे में आने वाले घरो में थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। 

एडीएम (शहर) संजय कुमार ने आह्वान किया है की पॉजिटिव पाए गए मरीज़ो के सम्पर्क में आये लोग खुद करवाए अपनी जांच वहीँ मरीजों के परिजनों से भी अपील की गई है की वह स्वयं आगे आकर अपने जांच करवाए। ताकि कसंक्रमण को और अधिक फैलने से रोका जा सके। 

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी के नंबर पर सूचित करने की अपील 

प्रशासन ने लोगो को सतर्क रहने और सूचना देकर सहयोग का आह्वान करते हुए अपील की है की सिर्फ मैसेज करके संक्रमितों से अपने संपर्क में आने की जानकारी दे, कॉल करने की आवश्यकता नहीं है। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी के मोबाईल नंबर 91160 03775 पर व्हाट्सअप मेसेज करने को कहा गया है। जिससे की चिकित्सा विभाग स्वयं उनसे सम्पर्क कर जांच करवाएगा। 


सवीना क्षेत्र में पॉजीटिव पाए गए मरिजों पर प्रशासन हुआ गंभीर

सवीना क्षेत्र में पांच नए पॉजिटिव मिलने के बाद जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशों पर सभी महकमे एक्टिव हो गए है। लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए कार्यवाही में तेजी लाई जा रही है। ​कर्फ़्यू ग्रस्त क्षेत्र से सघन स्क्रीनिंग भी घर—घर पहुंच करवाई जा रही है।