उदयपुर में सोमवार को मिले 12 कोरोना मरीज
उदयपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 492
May 25, 2020, 20:15 IST
कल तक यह संख्या 480 थी
उदयपुर, 25 मई 2020। उदयपुर जिले में सोमवार शाम तक प्राप्त हुई रिपोर्ट में 12 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सोमवार को शाम तक जिले के 701 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट अनुसार 689 व्यक्ति नेगेटिव है और 12 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
उदयपुर में अब तक कुल पॉजीटिव संख्या 492 हो चुकी है। इन कोरोना पॉजीटिव में 5 क्लोज कांटेक्ट (पूर्व में संक्रमित क्षेत्र से), 1 नया संक्रमित (चौखला बाजार भडभुजा घाटी से), 3 प्रवासी (1 इडाणा (सलूंबर, 1 वरली जगत व 1 भीण्डर), 1 कडेचा भीण्डर एवं 1 सुथारवाड़ा आयड़ से (पूर्व से ही एमबीजीएस में भर्ती मरीजों में) है।