कैंसर पीड़ित की मौत के बाद मिली कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट
उदयपुर 25 मई 2020। शहर के आयड़ स्थित सुथारवाड़ा क्षेत्र निवासी 57 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुज़ुर्ग की रविवार रात की मृत्यु हो गई। आज सोमवार सुबह उनके कोरोना पोस्टिव की रिपोर्ट मिली
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयड़ स्थित सुथारवाड़ा क्षेत्र के निवासी 57 वर्षीय बुज़ुर्ग को कैंसर की शिकायत थी। रविवार को उनके स्वास्थ्य बिगड़ने पर एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहाँ उनका कोरोना सैंपल लिए गए थे। लेकिन रिपोर्ट आने से पूर्व ही बुज़ुर्ग की मौत हो गई। ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया और रिपोर्ट आने का इंतज़ार किया।
सोमवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मृतक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली। मृत व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सभी परिवारजनों को क्वैरेन्टाइन कर लिया गया है। अब अस्पताल प्रशासन सभी क्लोज़ कांटेक्ट और परिवारजनों के सैंपल लेकर कोरोना की जाँच कर रहा है। वहीँ आयड़ के सुथारवाड़ा में कर्फ्यू लगा दिया है।