×

कोरोना अपडेट 1-10-2020: आज 85 पॉजिटिव मिले

जाने किन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव 

 

कुल पॉजिटिव की संख्या 4571 

उदयपुर 1 अक्टूबर 2020। जिले में सितंबर माह से कोरोना का कहर अक्टूबर माह में भी जारी है। कोरोना महामारी से अकेले सितंबर माह में ही लगभग साढ़े तीन हज़ार केस पाए गए थे।  अगस्त माह के अंत तक यह आंकड़ा 1304 था जो सितंबर माह के ख़त्म होते होते 4486 तक जा पहुंचा।     

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज गुरुवार को 1463 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1378 नेगेटिव है और 85 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  

आज की रिपोर्ट में पाए गए 85 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 45 संक्रमित पाए गए जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 25 क्लोज कांटेक्ट, 14 नए केस तथा 1 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 40 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 19 क्लोज कांटेक्ट और 21 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज की रिपोर्ट में कुल 5 कोरोना वारियर्स, 44 क्लोज़ कांटेक्ट और 35 नए केस तथा 1 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  

जाने किन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव 

अंबा माता से, अशोकनगर से, बडगांव से, बेदला से, भटियानी चौहट्टा से, भिंडर से, भोइवाड़ा से, भोइवाड़ा सलूंबर से, भुवाणा से, सेंट्रल जेल से, चित्रकूट नगर भुवाणा से, दोदर सलूंबर से, फतहनगर से, गांधी चौक सलूंबर से, घंटाघर से, गोगुंदा प्रोपर से, गोवर्धन विलास से, हिरण मंगरी सेक्टर 3 से, जावर माइंस सराड़ा से,  झाडोल (फलासिया) से,  झाडोल सराडा से,  कंचन विहार खेरवाड़ा से, मदार बड़गाँव से, मधुबन से, मावली प्रोपर से, माली कॉलोनी से, मोती चौहट्टा से, मल्ला तलाई चौराहा से, नाई गिर्वा से, न्यू स्वामी नगर टेकरी से, पदराडा गोगूंदा से, राव जी का हाटा से, सलूंबर से, ऋषभदेव से, सवीना से, सेक्टर 14 से,  सेक्टर 5 हिरण मगरी से, पाठो की मगरी सेवाश्रम से, सिलावटवारी से, सिंधी बाजार से, शोभागपुरा से, तीतरड़ी गिर्वा से, टीडी से, सेमारी सराड़ा से,  यूनिवर्सिटी रोड से, वल्लभ नगर से तथा विनायक कंपलेक्स से पाए गए है। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4571 हो गई है। जबकि 3939 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 236 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 582 है।