कोरोना अपडेट 10-10-2020: आज 75 पॉजिटिव मिले
4 कोरोना वारियर्स, 36 क्लोज़ कांटेक्ट, 35 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए
कुल पॉजिटिव की संख्या 5521
उदयपुर 10 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर जारी है है। आज की रिपोर्ट में 75 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह के दस दिनों में 1035 पॉजिटिव मिल गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज शनिवार को 857 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 782 नेगेटिव है और 75 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 75 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 47 संक्रमित पाए गए जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 20 क्लोज कांटेक्ट तथा 23 नए केस पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 28 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 16 क्लोज कांटेक्ट और 12 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज की रिपोर्ट में कुल 4 कोरोना वारियर्स, 36 क्लोज़ कांटेक्ट, 35 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव
ओल्ड PG बॉयज हॉस्टल MBGH, PG गर्ल्स हॉस्टल MBGH, स्वराज नगर माछला मगरा, बड़ी नाल बड़गांव, चावंड सराड़ा, जावर माइन्स सराड़ा, RIICO सनवाड़ मावली, नगर पालिका के पास भींडर, GOVT स्कूल भुवाणा. अशोकनगर मैन रोड, न्यू ब्रह्मपुरी सूरजपोल, सुथारों का मोहल्ला गोगुन्दा, देव श्री अपार्टमेंट तितरड़ी, गुड़ली मावली, मीरा नगर भुवाणा, दर्जियो की पाल भींडर, सुलाई खेरवाड़ा, समता नगर बेदला, अमल का कांटा सूरजपोल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 4, VIP कॉलोनी सवीना, फतेहनगर मावली, जगत (गिर्वा), महादेव स्ट्रीट घाटी दरवाज़ा, बरकत कॉलोनी सवीना, पारस जेके हॉस्पिटल, आशा पूरी विहार बेड़वास, सहेली नगर पोलो ग्राउंड, रोड न. 11 मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, अम्बावगढ़, शर्मा हॉस्पिटल भुवाणा, B ब्लॉक सब सिटी सेंटर, कृषि मंडी, MBGH क्वार्टर, शीतल मार्ग गुलाब बाग़ उदयपुर, न्यू महावीर नगर सेक्टर 4, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, छोटी ब्रह्मपुरी सूरजपोल, रविंद्र नगर प्रताप नगर, वकील कॉलोनी सेक्टर 11, जनक पूरी प्रताप नगर, पावर हाउस सज्जनगढ़ रोड, सेक्टर 11 हिरणमगरी, सिल्वर पैलेस अपार्टमेंट केशव नगर, गायत्री नगर सेक्टर 5, प्रताप कॉलोनी कालका माता रोड, कपिल सिहर बेड़वास, वल्लभनगर उदयपुर, राजेंद्र नगर गायरियावास, मयूर काम्प्लेक्स सेक्टर 4, शिवा मंदिर के पास गायरियावास, करधर काम्प्लेक्स सेक्टर 14, दक्षिण विस्तार बलीचा, पोलो ग्राउंड, मॉर्डन काम्प्लेक्स भुवाणा, आई रोड भूपालपुरा, 100फिट रोड न्यू अशोक नगर रोड से संक्रमित पाए गए है।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 5521 हो गई है। जबकि 5295 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 88 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 172 है।