कोरोना अपडेट 10-11-2020: आज 55 पॉजिटिव मिले
3 कोरोना वौरियर्स, 10 क्लोज़ कांटेक्ट, 42 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए
कुल पॉजिटिव की संख्या 7293
उदयपुर 10 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है । आज की रिपोर्ट में 75 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह के 7 दिन में 488 मरीज़ मिले है। जबकि अक्टूबर माह 2389 पॉजिटिव मिल चुके थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार को 621 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 566 नेगेटिव और 55 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 55 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 39 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज कांटेक्ट तथा 29 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 16 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 13 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वौरियर्स, 10 क्लोज कांटेक्ट तथा 42 नए केस संक्रमित पाए गए है।
इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
जिंक कॉलोनी देबारी, सेटॅलाइट अस्पताल हिरण मगरी, पुलिस लाइन टेकरी, झाडोल, जिंक स्मेल्टर देबारी, ऋषभदेव, अमृत नगर बेदला, भीलो का चौराहा गोगुन्दा, सालुबेद मदार,बड़गाँव, धर्नेंद्र एपार्टमेंट न्यू नवरत्न काम्प्लेक्स, भुवाना, बेदला रोड, पंचरत्न काम्प्लेक्स, सरु का गुडा, कुराबड़, द्वारिका एपार्टमेंट मनवा खेड़ा, SBI बैंक जावर माइंस, संत तरेसा स्कूल के पास ज्योति नगर, रोड नं 10 अशोक नगर, हाथीपोल उदयपुर, गोविंद नगर हिरण मगरी, संत मैथ्यू स्कूल के पास रानी रोड, CPF कार्यालय चित्रकूट नगर, हिरण मगरी सेक्टर 14, हिरण मगरी सेक्टर 11, N रोड शास्त्री सर्कल, हमीर भवन फतेहपुरा, माधव कॉलोनी अशोक नगर, सज्जन नगर रामपुरा, बाठेड़ा कॉलोनी फतेहपुरा, सेंट्रल एरिया गारियावास, J 1 रोड न्यू भोपालपुरा, E ब्लॉक सेक्टर 14, श्री नाथ काम्प्लेक्स, ब्रम्हपोल गेट छगन नाथ जी की बाड़ी, आदर्श नगर मनवा खेड़ा, प्रभात नगर सेक्टर 5, बेडवास सेक्टर 3, कुम्हारों का भट्टा, आदर्श नगर, सेक्टर 4, रेलवे कॉलोनी प्रताप नगर, RHB कॉलोनी, सेक्टर 14, लेक गार्डन, सेक्टर 14, वृंदावन विहार, सेक्टर 14, सेजल वाटिका CA सर्कल सेक्टर 14, अलोक स्कूल के पीछे सिख कॉलोनी सेक्टर 11, आनंद नगर आयड, न्यू विद्या नगर सेक्टर 4
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7293 हो गई है। जबकि 6970 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 172 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 247 है।