कोरोना अपडेट 10-12-2020: आज 71 कोरोना पॉजिटिव मिले
कुल संक्रमितों की संख्या 10186
उदयपुर 10 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का सितम जारी है। आज की रिपोर्ट में 71 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह के दस दिनों में 949 पॉजिटिव मिल चुके है। नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 1278 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1208 नेगेटिव और 71 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 71 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 41 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 9 कोरोना वारियर्स, 14 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 17 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 12 क्लोज कांटेक्ट तथा 17 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 10 कोरोना वारियर्स, 26 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 34 नए केस संक्रमित पाए गए है।
इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
सुखाड़िया नगर यूनिवर्सिटी रोड, तेल बाजार धानमंडी, आरएसी बटालियन देबारी, नाकोड़ा डेयरी के पास रामद्वारा चौक भुपालवाड़ी, नांदेश्वर कॉलोनी पहाड़ा, भेरू धाम कॉलोनी सेक्टर 3, ब्लॉक 9 सौरभ एन्क्लेव न्यू भूपालपुरा, पुलिस चौकी एमबी हॉस्पिटल, गोपाल मार्बल के पास सेक्टर 14, नीमच माता स्कीम देवाली, रोडवेज बुकिंग काउंटर के पास प्रतापनगर, सूखदेवी नगर बेदला, टेक्नोक्रेट सोसायटी बेदला रोड, आरके फोर्ट बड़ी, छानी खेरवाड़ा, पडूणा चौक ऋषभदेव, सीएचसी के सामने ऋषभदेव, वार्ड न. 10 कानोड़, पटेलवाड़ा सलूम्बर, झाड़ोल फलासिया, लोटस अपार्टमेंट तितरड़ी, सूर्या नगर तितरड़ी, वर्डा गांव बड़गांव, महालक्ष्मी अपार्टमेंट नवरतन काम्प्लेक्स बड़गांव, बंजारिया खेरवाड़ा, हॉस्पिटल के पीछे कानोड़, बोहरवाड़ी भींडर, जगत कुराबड़, वार्ड न. 12 मावली, मस्जिद के पास मावली, मीणा मोहल्ला फतेहनगर, वाली कुराबड़, आरा मशीन बड़गांव, कालका माता रोड भींडर, मंगलम रोज़ सोसायटी भुवाणा, नाईयो की तलाई छोटी ब्रह्मपुरी, न्यू विनायक नगर सेक्टर 12, संजय गाँधी नगर सेक्टर 8, कश्मीर शू हाउस के सामने हाथीपोल, दीप विला आदर्श नगर आयड़, सत्यनारायण मार्ग अमल का कांटा, B ब्लॉक अमर नगर आशाधाम आश्रम रोड, भेरुजी स्ट्रीट बेदला, साल्वी कॉलोनी किशनपोल, गली न. 1 शक्ति नगर, A ब्लॉक सेक्टर 14, वर्धमान नगर न्यू भूपालपुरा, C ब्लॉक सेक्टर 9, हिरणमगरी सेक्टर 5, अरविन्द नगर सुंदरवास, ज्ञान नगर सेक्टर 4, गुरद्वारा के पास सिख कॉलोनी, सर्वऋतु विलास उदियापोल, श्याम वाटिका के पीछे खेमपुरा, चुंगी नाका रामदास कॉलोनी फतेहपुरा, सवीना सेक्टर 9, सुथारवाड़ा देवाली, भानबाग़ न्यू फतेहपुरा, प्रगति नगर शोभागपुरा से संक्रमित पाए गए।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 10186 हो गई है। जबकि 9524 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 368 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 556 है। वहीँ 106 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।