×

कोरोना अपडेट 10-3-2021: आज 27 पॉजिटिव मिले 

1 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट, 13 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 12208 

उदयपुर 10 मार्च 2021। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का का नया दौर शुर हुआ है। जहाँ 5 मार्च को अम्बामाता स्थित प्रज्ञा चक्षु अंध विद्यालय में एक साथ 28 बच्चे पॉजिटिव आने के बाद कल मधुबन स्थित कस्तूरबा जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास तथा भूपालपुरा स्थित खेल छात्रावास की छात्राओं समेत 31 पॉजिटिव आने से प्रशासन भी हरकत में आ गया है। वहीँ आज जिले में कुल 27 पॉजिटिव पाए गए। मार्च माह में अब तक 215 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 2.30% है जबकि कल 3.07 % और परसों 3.11 था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार 10 मार्च को 1176 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1149 नेगेटिव और 27 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 27 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 17 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 10 क्लोज कांटेक्ट तथा 6 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 10 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 3 क्लोज कांटेक्ट तथा 7 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 1 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट, 13 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
 

 

आशीर्वाद नगर शोभागपुरा, मैन मार्केट ऋषभदेव, डबोक मावली, संस्कार-2 नवरतन काम्प्लेक्स बड़गांव, महावीर कॉलोनी बेदला रोड, पब्बल हाइट्स 80 फिट रोड न्यू नवरतन काम्प्लेक्स भुवाणा, देवपुरा सराड़ा, हमीरपुरा भींडर, शिव विहार अरिहन्त अपार्टमेंट के पास बड़गांव रोड, नागदा बाजार सलूम्बर, द्वारकाधीश मंदिर के पास मैन रोड अशोक नगर, गुरु कृपा हाउस हिरणमगरी सेक्टर 3, गली न. 2 रैगर गली एलआईसी ऑफिस के सामने रेती स्टैंड, हिरण मगरी सेक्टर 6, आनंद नगर चरखी दादरी यूनिवर्सिटी रोड, गोविन्द नगर हिरणमगरी सेक्टर 13, झामेश्वर डेयरी के पास मीरा नगर, जैन मंदिर के पास मालदास स्ट्रीट, सीएमएचओ ऑफिस के पास भूपालपुरा, वर्धमान काम्प्लेक्स कुम्भानगर हिरणमगरी सेक्टर 4, दुर्गा कॉलोनी नीमच खेड़ा देवाली, पंचवटी सहेली मार्ग उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12208 हो गई है। जबकि 11920 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 113 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 164 है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 124 है।