×

कोरोना अपडेट 10-4-2021: कोरोना का महाविस्फोट, आज 527 पॉजिटिव मिले

35 कोरोना वारियर्स, 226 क्लोज कांटेक्ट, 262 नए केस, 4 प्रवासी 

 

कुल संक्रमितों की संख्या 16175

उदयपुर 10 अप्रैल 2021। जिले में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है । अप्रैल माह में लगातार तांडव करता हुआ कोरोना अब तेज़ी से जिले में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। यह स्थिति तब है जब नाइट कर्फ्यू का समय भी बढ़ा दिया गया है , स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल इत्यादि पर रोक है। उसके बाद भी कोरोना का कहर जारी है। आज जिले में कोरोना के सर्वाधिक 527 पॉजिटिव पाए गए है। इसी के साथ अप्रैल माह के दस दिन में ही आंकड़ा 2883 हो गया है। बता दे की आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 15.38 % है जबकि कल 13.60% और परसो 17.82% था।     

मार्च माह की 31 तारीख तक 13292 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शनिवार 10 अप्रैल को 3475  व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 2948 नेगेटिव और 527 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 527 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 369 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 21 कोरोना वारियर्स, 159 क्लोज कांटेक्ट, 3 प्रवासी तथा 186 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 158 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 14 कोरोना वारियर्स, 67 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 76 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 35 कोरोना वारियर्स, 226 क्लोज कांटेक्ट, 4 प्रवासी तथा 262 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

रोड न. 1 आनंद विहार टेकरी, बिरोठी खेरवाड़ा, शिव नगर गायरियावास, जोली नगर लखावली रोड छोटा बेदला, पुलिस लाइन क्वार्टर टेकरी, रोशन नगर सवीना, माधव विहार शोभागपुरा, हिरणमगरी सेक्टर 7, रविंद्र नगर प्रतापनगर बस स्टैंड, झाड़ोल फलासिया, बालाजी विहार फतेहनगर मावली, न्यू अशोक नगर गली न. 5, हिरणमगरी सेक्टर 5, लावटी एस्टेट न्यू केशव नगर, बदराना झाड़ोल फलासिया, भट्टियानी चोहट्टा, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, न्यू आदर्श नगर टाटा होटल के पास, सिल्वर स्प्रिंग अपार्टमेंट बी ब्लॉक न्यू नवरतन, मैन रोड शक्ति नगर, पार्श्वनाथ नगर एमडीएस स्कूल के सामने सेक्टर 3, वैशाली अपार्टमेंट सेक्टर 4, गणेश नगर यूनिवर्सिटी रोड, आदर्श नगर अभिनव स्कूल के पास तितरड़ी, गायत्री मार्ग कांजी का हाटा, खेमपुरा, आदर्श नगर ऐश्वर्या कॉलेज के पास, अहिंसापुरी फतेहपुरा, गणेश नगर पीपली के पास यूनिवर्सिटी रोड, राडाजी बावजी गली वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9, महालक्ष्मी अपार्टमेंट के पास नवरतन काम्प्लेक्स बेदला रोड, सिंघटवाड़ी बड़ा बाजार घंटाघर, अम्बा बाड़ी रामपुरा, श्रीराम स्कूल के पीछे जीवन ज्योति, धानमंडी पुलिस थाना के पास, मावली, सागर विहार कॉलोनी के पास जीवन तारा देवाली, कोला मगरी के पास, तुलसी नगर सेक्टर 5, शांति नगर सेक्टर 5, श्री काम्प्लेक्स बड़गांव, शांति नगर पानेरियों की मादड़ी, डांगियो की गली बड़गांव, प्रभात निकेतन के पास भूताला बड़गांव, देवरिया श्यामपुरा लखावली, समता नगर सेक्टर 3, चटिया खेड़ी गोगुन्दा, सूख देवी नगर बेदला, हल्दी घाटी रोड लोसिंग चौराहा बड़गांव, पंचवटी, मेघवालो की घाटी देवाली, रोशन नगर सवीना, अम्बामाता पुलिस थाना के सामने चांदपोल हॉस्पिटल, ऑर्बिट अपार्टमेंट न्यू भूपालपुरा, मंगलम रेज़ीडेंसी भुवाणा, हिरणमगरी सेक्टर 6, पावर हाउस कॉलोनी एकलिंगपुरा, श्रीजी विहार न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, राजेंद्र नगर पुलिस लाइन, कृष्णा नगर न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, सेक्टर 14, गोवर्धन विलास, घंटाघर, न्यू फ़्लोरा काम्प्लेक्स भुवाणा, NCA  स्कूल के पास नाकोड़ा नगर, RHB कॉलोनी गोवर्धन विलास, गुलाबेश्वर मार्ग वार्ड न. 34, सरकारी स्कूल के पास जोशी का गुडा मदार, रामेश्वरम अपार्टमेंट मनवा खेड़ा, कायस्थों का मोहल्ला सलूम्बर, 100 फिट रोड न्यू भूपालपुरा, बागोरा हाउस आदर्श नगर तितरड़ी, सब सिटी सेंटर सेंट्रल एरिया, सावित्री वाटिका मनवा खेड़ा रोड सेक्टर 4, बामणिया खेत डबोक, पाठों की मगरी, खरसान वलभनगर, F ब्लॉक सेक्टर 14, थूर बड़गांव, बड़ी पीपली वाली गली गणेश नगर यूनिवर्सिटी रोड, मंडी गेस्ट हाउस सवीना, आवरी माता कच्ची बस्ती, समाज कल्याण विभाग पुलिस लाइन टेकरी, नारायण नगर बड़गांव, प्रियदर्शिनी नगर मेवाड़ हॉस्पिटल गली बेदला, सुभाष नगर रोड न. 5 बीएन कॉलेज रोड, सहेली नगर, हनुमान मंदिर ओल्ड आरटीओ ऑफिस, गुलाबेश्वर मार्ग रोशन जी की गली हाथीपोल, जैन मंदिर के पास पूजा नगर सेक्टर 4, वार्ड न. 19 फतेहनगर मावली, वार्ड न. 20 फतेहनगर मावली, शिव सिंह जी का खेड़ा सनवाड मावली, फतेहनगर मावली, रेगर मोहल्ला मावली, जय श्री कॉलोनी बोहरा गणेश जी, संजय पार्क रानी रोड, हरिदास जी की मगरी मुल्ला तलाई, प्रताप जी की वाड़ी अम्बामाता, हिना घाटी रामपुरा, सम्राट नगर बोहरा गणेश जी चौराहा के पास, तिलक नगर सेक्टर 3, श्री राम कॉलोनी, कांजा वाडा झल्लारा सलूम्बर, शुभम काम्प्लेक्स के सामने मनवा खेड़ाम कार्तिकेय नगर कलड़वास, गली न. 1 पुला, अलीपुरा, सज्जन नगर मुल्ला तलाई, GMCH नर्सिंग हॉस्टल उदयपुर, डायमंड कॉलोनी भुवाणा, A ब्लॉक सज्जन नगर, शर्मा हॉस्पिटल के पीछे भुवाणा, महावीर भवन सेक्टर 3, अरावली गैस के सामने सेक्टर 11, बाप्पा नगर सेक्टर 6, मयंक कॉलोनी न्यू भूपालपुरा, शिव नगर एक्सिस बैंक के सामने सुंदरवास, केंद्र बैंक स्ट्रीट सेक्टर 14, पैसिफिक डेंटल कॉलेज देबारी, एकलिंग नगर गोवर्धन विलास, GMCH, B ब्लॉक सिटी काम्प्लेक्स रेती स्टैंड, अकरावत धर्मशाला सेक्टर 11, जावर माइंस, खाखड़ झाड़ोल, सदाबोरिया झाड़ोल फलासिया, कलेरा मार्ग जगदीश मंदिर के पास नाहर मगरा मावली, ब्रह्मपोल अंदर भूपालपुरा, रुद्रविहार केशव नगर, बी ब्लॉक सहेली नगर, श्रीजी सेक्टर 4, आनंद विहार मनवा खेड़ा, बेड़वास नोहरा, ओटीसी स्कीम रानी रोड उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 16175 हो गई है। जबकि 13036 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 2411 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 2991 है। जबकि चार मौत के साथ कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 148 हो गया है।