×

कोरोना अपडेट 11-1-2021: राहत की खबर आज 11 पॉजिटिव ही मिले

3 कोरोना वारियर्स, 8 नए केस, कोई क्लोज कांटेक्ट नहीं पाया गया

 
अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 11597 तक पहुंची
 

उदयपुर 11 जनवरी 2021। उदयपुर वासियो के लिए आज राहत की खबर है। जिले में आज कोरोना के मात्र 11 पॉजिटिव ही पाए गए है। 120 दिनों में पहली बार इतने कम मरीज़ पाए गए है, खास बात यह है की आज की रिपोर्ट में एक भी क्लोज कांटेक्ट नहीं पाया गया है। वहीँ नए साल में अब तक 269 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत मात्र 2% है जबकि कल 3.68 % था।  

दिसंबर माह की 31 तारीख तक साल ख़त्म होते होते 11328 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार को 536 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 525 नेगेटिव और 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 11 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स तथा 4 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से चारो नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वारियर्स तथा 8 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

अग्रसेन नगर उदियापोल, पानी की टंकी के पास हिरणमगरी सेक्टर 8, ब्लॉक C न्यू विद्या नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, पानेरियों की मादड़ी, जयश्री कॉलोनी बोहरा गणेश जी, सरदार काम्प्लेक्स हिरणमगरी सेक्टर 5, पीर बावजी के सामने विजया काम्प्लेक्स बेदला रोड, प्रियदर्शिनी नगर बेदला, श्री काम्प्लेक्स कॉलोनी बड़गांव, कलावत कॉलोनी तितरड़ी से संक्रमित पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11597 हो गई है। जबकि 11083 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 187 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 401 है। वहीँ 113 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।