कोरोना अपडेट 11-2-2021: आज 7 पॉजिटिव मिले
3 क्लोज कांटेक्ट, 4 नए केस
कुल संक्रमितों की संख्या 11842
उदयपुर 11 फरवरी 2021 उदयपुर में बीते माह से कोरोना का प्रहार कम पड़ता दिखाई दे रहा है। जिले में आज कोरोना के 7 पॉजिटिव पाए गए है। नए साल में जनवरी माह में अब तक 453 मरीज़ मिल चुके है। जबकि फरवरी माह में अब तक 66 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 1.28% है जबकि कल 0.70% और परसो 0.65 % था।
जनवरी माह की 31 तारीख तक 11776 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार 11 फरवरी को 546 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 539 नेगेटिव और 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 7 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 2 नए केस संक्रमित पाए गए है; जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 3 पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 क्लोज कांटेक्ट तथा 2 नए केस मिले। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 क्लोज कांटेक्ट, 4 नए केस संक्रमित पाए गए है।
इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
गली न. 3 संतोष नगर गायरियावास, रोज मंगलम रेज़ीडेंसी न्यू नवरतन काम्प्लेक्स भूपालपुरा, रोड न. 2 पुरोहितों की मादड़ी यूआईटी कॉलोनी, 200 फीट रोड के पास अम्बा घाटी समता विहार तितरड़ी, भट्ट जी का दरवाज़ा ब्रह्मपुरी कानोड़, गांव मनकावास मावली उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11842 हो गई है। जबकि 11590 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 93 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 129 है। जबकि आज एक मौत के साथ अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा 123 हो गया है।