{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कोरोना अपडेट 11-3-2021: आज 25 पॉजिटिव मिले 

6 क्लोज कांटेक्ट, 19 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 12233  

उदयपुर 11 मार्च 2021। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का का नया दौर शुर हुआ है। आज जिले में कुल 25 पॉजिटिव पाए गए। मार्च माह में अब तक 240 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 2.49% है जबकि कल 2.30% और परसो 3.07 % था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार 11 मार्च को 1003 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 978 नेगेटिव और 25 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 25 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 15 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 क्लोज कांटेक्ट तथा 11 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 10 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 8 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 6 क्लोज कांटेक्ट, 19 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
 

 

मेघवाल बस्ती कल्याणपुरा ऋषभदेव, तुलसी अमृत छात्रावास कानोड़, साइफन कॉलोनी कानोड़ भींडर, बरोडा भागल बरोड़ा सलूम्बर, न्यू फ़्लोरा काम्प्लेक्स भुवाणा, वार्ड न. 20 ऋषभदेव, अमरगढ़ होटल के पीछे बलीचा, ऋषभदेव प्रॉपर उदयपुर, बेदला माता जी रोड बेदला, जावर माइंस उदयपुर, शिवजी नगर उदियापोल, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोवर्धन विलास, गली न. 9 डायमंड बेकरी के पास हाथीपोल, शांति नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, उदय पार्क हिरणमगरी सेक्टर 5, सुभाष नगर पासपोर्ट ऑफिस वाली गली उदयपुर, जगदीश मंदिर के पास जगदीश चौक उदयपुर, सहेलियों की बाड़ी के पास सहेली नगर फतेहपुरा,  तुलसी नगर सेलिब्रेशन मॉल के पीछे उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12233 हो गई है। जबकि 11931 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 127 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 178 है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 124 है।