×

कोरोना Update 11-8-2020: आज अपरान्ह तक 29 के बाद 11 पॉजिटिव और मिले 

आज दिन भर में 40 मिले, कुल पॉजिटिव की संख्या 1723 
 
1347 ठीक हो चुके है, 1317 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 355 

उदयपुर 11 अगस्त 2020। घातक साबित हो रहे कोरोना से अब तक 16 मौत की हो गई थी वही आज अपरान्ह 29 पॉजिटिव पाए गए थे वहीँ रात तक 11 पॉजिटिव और मिल गए है। आज दिन भर में कुल 40 पॉजिटिव पाए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मंगलवार तक जिले के 877 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 837 व्यक्ति नेगेटिव है और 40 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज मंगलवार अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 40 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 20 क्लोज़ कांटेक्ट, 18 नए केस, 2 कोरोना वारियर्स पॉजिटिव पाए गए है। 

20 क्लोज कांटेक्ट में से 1 आर्ची प्लैटिनम सुखाड़िया सर्कल से, 2 आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड से, 1 ओटीसी स्कीम मुल्ला तलाई से, 8 सेरिया सलूम्बर से,  2 तितरड़ी से, 4 खेरवाड़ा से तथा 2 सौरभ बिल्डर्स न्यू भूपालपुरा से पॉजिटिव पाए गए है। 

18 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 चाणक्यपुरी हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 2 गोविन्द नगर सेक्टर 13 से, 1 सौरभ बिल्डर्स न्यू भूपालपुरा से, 1 महावीर नगर हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 पोस्ट ऑफिस के पास झाड़ोल फलासिया से, 1 जैन मोहल्ला जगत गिर्वा से, 1 ओल्ड ईएसआई हॉस्पिटल अशोक नगर से, 2 नाकोड़ा नगर प्रताप नगर से, 1 सालेरा खुर्द मावली से, 1 सुभाष नगर से, 1 कविता गांव बड़गांव से, 1 एआईआर काम्प्लेक्स सेक्टर 14 से, 1 यूआईटी कॉलोनी प्रताप नगर से 1 ऋषभदेव, 1 बंडोल सराड़ा से तथा 1 खरका सलूम्बर से पॉजिटिव पाया गया है। 

2 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से 1 टीचर नाकोड़ा नगर भुजी की बावरी उदयपुर से तथा 1 मेल नर्स सीएचसी देलवाड़ा निवासी राजदीप रूप नगर डबोक पॉजिटिव पाया गया है ।  

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1723 हो गई है। इनमे से 16 की मौत हो गई है तो 1347 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1317 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 355 है।