कोरोना अपडेट 11-9-2020 कोरोना का कहर जारी, 56 पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 3244
56 पॉजिटिव में से 7 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 36 नए केस एवं 2 प्रवासी
उदयपुर 11 सितंबर 2020। लेकसिटी में बरसात के साथ साथ कोरोना की बरसात भी जारी है। आज दिन में कुल 56 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज शुक्रवार को 870 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 814 नेगेटिव है और 56 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाय गए 56 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 22 संक्रमित पाए गए जिनमे से 7 कोरोना वारियर्स, 2 क्लोज कांटेक्ट और 13 नए केस मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 34 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 9 क्लोज कांटेक्ट और 23 नए केस तथा 2 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले है।
इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव
आज की रिपोर्ट में सर्वाधिक 22 केस सराड़ा ब्लॉक से है. जबकि अन्य क्षेत्रों में से 1 सेक्टर 4 हिरणमगरी से, 1 आदर्श नगर से, 2 सगतडा से, 1 धानमंडी से, 2 बेदला बड़गांव से, 1 अग्रसेन नगर से, 1 राजा नगर सेक्टर 12 से, 1 गायत्री नगर से, 1 यूनिवर्सिटी रोड से, 4 सेमारी से, 1 सलूम्बर से, 1 कानपूर (गिर्वा) से, 2 होली चौक से, 3 गोगुन्दा से, 1 नागदा बाजार सलूम्बर से, 1 विनायक नगर से, 1 भूपालपुरा से, 1 श्रीनाथ मंदिर से, 1 उत्तरी आयड़ से, 1 अम्बावगढ़ से पाए गए है।
वहीँ कोरोना वारियर्स में से 3 डॉक्टर, 2 नर्सिंग स्टाफ और 1 लैब टेक्नीशियन महाराणा भूपाल चिकित्सालय से तथा 1 लेक व्यू अपार्टमेंट्स निवासी पत्रकार कोरोना से संक्रमित पाए गए है।
इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3244 हो गई है। जबकि 2425 ठीक हो चुके है और और वर्तमान में कुल एक्टिव केस 371 है। जबकि 55 लोगो की जिले में मौत हो चुकी है।