×

कोरोना Update 12-04-21 उदयपुर में आज भी क़हर बरकरार 709 पॉजिटिव मिले 

709 कोरोना पॉजिटिव मे से 43 कोरोना वारियर्स, 268 क्लोज कांटेक्ट, 10 प्रवासी तथा 390 नए केस संक्रमित पाए गए है।

 

कुल संक्रमितों की संख्या 17748 

उदयपुर 12 अप्रैल 2021। ज़िले में कोरोना की दूसरी लहर का क़हर आज भी बरकरार है। स्थिति भयावह होती जा रही है।।  आज उदयपुर ज़िले में 709 संक्रमित पाए गए।  सैंपलिंग के मुकाबले संक्रमितों का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है।  आज संक्रमितों का प्रतिशत बढ़कर 30% हो गया है , जबकि कल 28% था ।  यानी हर 100 सम्प्लिंग में 30 मरीज़ मिल रहे हैं। अप्रैल माह में लगातार तांडव करता हुआ कोरोना अब तेज़ी से ज़िले में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है।

यह स्थिति तब है जब ज़िले में नाइट कर्फ्यू भी लागू किए हुए काफी समय बीत चुका है। स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल इत्यादि पर रोक है। उसके बाद भी कोरोना का क़हर जारी है। आज जिले में कोरोना के 709 पॉजिटिव पाए गए है। इसी के साथ अप्रैल माह के बारहवे दिन में ही संक्रमितों का आंकड़ा 4476 हो गया है। बता दे की आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत बढ़कर 30% हो गया है जबकि कल 27.6% और परसो 15.38% था।     

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार 12 अप्रैल को 2360  व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1651 नेगेटिव और 709 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। मार्च माह की 31 तारीख तक 13292 संक्रमित मिल चुके थे।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 709 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 561 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 37 कोरोना वारियर्स, 200 क्लोज कांटेक्ट 6 प्रवासी तथा 318 नए केस संक्रमित पाए गए है। ग्रामीण क्षेत्र से 148 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 6 कोरोना वारियर्स, 68 क्लोज कांटेक्ट, 2 प्रवासी तथा 72 नए केस पॉज़िटिव मिले है। इस तरह आज कुल 709 कोरोना पॉजिटिव मे से 43 कोरोना वारियर्स, 268 क्लोज कांटेक्ट, 10 प्रवासी तथा 390 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

एकलव्य कॉलोनी मुल्ला तलाई, हाथीपोल पुलिस थाना, लक्ष्मी नारायण नगर सवीना, A ब्लॉक सेक्टर 14, टीचर्स कॉलोनी अम्बामाता, तिरुपति विहार पुला, कुम्भा नगर तितरड़ी, PMCH हॉस्पिटल, प्रेम नगर शोभागपुरा, लुन्यारा झाड़ोल, हिरणमगरी सेक्टर 5,  PMCH हॉस्पिटल, GMCH हॉस्पिटल, महावीर नगर नगर ऋषभदेव, नेला रोड सेक्टर 14, सुथारवाड़ा दंडपोल, गली न. 1 खारोल कॉलोनी, हरिदास जी की मगरी मुल्ला तलाई, मंगल रेज़ीडेंसी होटल, फ्रेंड्स अपार्टमेंट ज्ञान गढ़ रोड भुवाणा, फलासिया पुलिस थाना, MIA एरिया शिव हनुमान मंदिर मादड़ी, सब्ज़ी मार्केट हाथीपोल, जैन मंदिर के पास अशोक नगर, दुर्गा कॉलोनी नीमच खेड़ा, विवेक नगर सेक्टर 3, सिंधी बाजार, चाणक्यपुरी सेक्टर 4, तारा आई हॉस्पिटल सेक्टर 6, तुलसी नगर टेकरी, राता खेत सज्जन गढ़ रोड, शाही काम्प्लेक्स सेक्टर 11, शांति वन कॉलोनी बेदला रोड, न्यू शांति नगर सेक्टर 3, अम्बिका हाउस सेक्टर 14, आदर्श कॉलोनी तितरड़ी, G H 10 सेक्टर 13, बीएन कॉलेज के सामने सुभाष नगर, महादेव नगर बलीचा बाईपास। साकरोदा तोगावतो का मोहल्ला गिर्वा, समता नगर सेक्टर 3, श्री गनगा रेज़ीडेंसी सवीना मठ रोड, समता नगर तितरड़ी, प्रभात नगर सेक्टर 5, कलड़वास, कार्तिक नगर एकलिंगपुरा, CHC कोटड़ा, नेहरू बाजार, रॉयल बेकरी के सामने सेक्टर 4 मैन रोड, सोनी जी की बाड़ी आयड़, पानी की टंकी के पास सवीना, पाठों की मगरी सेवाश्रम, ठक्कर बाप्पा कॉलोनी सूरजपोल, कोलीवाड़ा सूरजपोल, राठोडो का गुडा लोयरा, बरकत कॉलोनी सवीना, सवीना खेड़ा सेक्टर 9, शक्ति नगर, जनता मार्ग सूरजपोल, एकलिंग कॉलोनी सेक्टर 3, छोटी ब्रह्मपुरी आरएमवी रोड, श्री आनंद विहार टेकरी मादड़ी लिंक रोड, सोलंकी की घाटी राव जी का हाटा, शिव कॉलोनी मीरा नगर ओल्ड आरटीओ, सिल्वर स्क्वायर अपार्टमेंट सेक्टर 4,  न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, जिंक कॉलोनी के पास मोती मगरी, चमनपुरा हाथीपोल, सिद्धि विनायक रेज़ीडेंसी माली कॉलोनी, एमपी कॉलोनी सेक्टर 13, सिंधी बाजार, बड़ोदा नर्सरी के पास सेक्टर 8, कम्युनिटी हॉल के पास सेक्टर 11, वात्सलय कॉलोनी जे ब्लॉक सेक्टर 14, आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, मेन रोड बेदला, विराट नगर सेक्टर 14, लाल बोट चौराहा बेदला, चुंगी नाका के पास सलूम्बर, कुमकुम अपार्टमेंट भुवाणा, आदर्श हाउसिंग सोसायटी विद्या नगर सेक्टर 4, सियाल पूरा लखावली, द्वारिका अपार्टमेंट मनवा खेड़ा, शांति नगर रूप सागर रोड, बोहरा गणेश जी, सरकारी अस्पताल के सामने सेक्टर 14, राजस्थान पत्रिका के पुराने ऑफिस के पास नार्थ सुंदरवास, जैन मंदिर के पास अरविन्द नगर सुंदरवास, पद्मावती काम्प्लेक्स महाप्रज्ञ विहार भुवाणा, नारायण सेवा संस्थान, ज्योति नगर शोभागपुरा, अमरुद की वाड़ी अम्बामाता मंदिर, महालक्ष्मी अपार्टमेंट नवरतन काम्प्लेक्स, भट्टियानी चोहट्टा सुथारों की घाटी, शर्मा हॉस्पिटल के पास पालीवाल डेयरी भुवाणा, शिवा पार्क कॉलोनी दुर्गा नर्सरी रोड, तुलसी चौक मदार, कांजी का हाटा उदयपुर, कमला निकेतन देवाली, फारुख रज़ा कॉलोनी मुल्ला तलाई, नाकोड़ा नगर प्रतापनगर, मीरा नगर भुवाणा, आनंद नगर यूनिवर्सिटी रोड, ढीकली मेन रोड प्रतपनागर, ओम साईं अपार्टमेंट सुभाष नगर, आवरण एनजीओ चित्रकूट नगर भुवाणा, हिरणमगरी सेक्टर 7, गोवर्धन विलास सेक्टर 14, बी ब्लॉक काली मगरी चित्रकूट नगर, गोविन्द नगर सेक्टर 13, नीमच माता स्कीम देवाली, पुलिस चौकी बड़गांव, सूर्या रियल एस्टेट सेक्टर 11, गवरी चौराहा एमपी कॉलोनी, गुलाब गढ़ खेल गांव के सामने चित्रकूट नगर, न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, काया कुण्डल बलीचा, भूपालपुरा जयश्री नाथ अपार्टमेंट, चारभुजा मंदिर के पास भुवाणा, पंचवटी सुखाड़िया सर्कल, सहेली मार्ग विद्या नगर, बेदला रोड फतेहपुरा, गुलाब बाग़ रोड, गोपाल मार्बल पे पीछे गोवर्धन विलास सेक्टर 14, हरे कृष्णा कॉलोनी नवलोक कॉलोनी, ईला जी का नीम गणेश घाटीम इम्पीरियल डेयरी सहेलियों की बाड़ी, विनायक विहार महावीर कॉलोनी बेदला, पानी की टंकी के पास ईआईटी कॉलोनी प्रतापनगर, विद्या निकेतन स्कूल के पीछे माहवीर नगर सेक्टर 4, पालड़ी लोयरा बड़गांव, श्री राम कॉलोनी प्रतापनगर, जैन कॉलोनी न्यू भूपालपुरा, गाँधी नगर मुल्ला तलाई, प्रेम नगर जावर माइंस, क्रिस्टल प्लाजा सवीना, रक्मणी वाटिका के सामने खारोल कॉलोनी, कोठारी भवन के पास टैगोर नगर, विद्या भवन के पास फतेहपुरा, आसोलियो की मादड़ी मावली, श्री विला सेक्टर 11, महालक्ष्मी अपार्टमेंट सुभाष नगर, अजंता गली हाथीपोल, प्रेम नगर यूनिवर्सिटी रोड, श्रीनाथ अपार्टमेंट न्यू भूपालपुरा, पारस पैलेस के पीछे माछला मगरा, गवरी चौक आरके सर्कल, पुराना बस स्टैंड झाड़ोल फलासिया, गोराणा झाड़ोल, पूजा नगर झाड़ोल, कोल्यारी झाड़ोल, अरविन्द नगर सुंदरवास, चिराग काम्प्लेक्स पानेरियों की मादडी।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 17,748 हो गई है। जबकि 13,144 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 3,094 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 3,747 है। कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 148 है।