कोरोना अपडेट 12-10-2020: आज 75 पॉजिटिव मिले
14 क्लोज़ कांटेक्ट, 61 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए
कुल पॉजिटिव की संख्या 5688
उदयपुर 12 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है है। आज की रिपोर्ट में 75 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 1202 पॉजिटिव मिल गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज सोमवार को 653 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 578 नेगेटिव है और 75 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 75 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 71 संक्रमित पाए गए जिनमे से 13 क्लोज कांटेक्ट तथा 58 नए केस पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 4 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 1 क्लोज कांटेक्ट और 3 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज की रिपोर्ट में कुल 14 क्लोज़ कांटेक्ट, 61 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव
J.V. पब्लिक स्कूल के पास सवीना, हरी विला हिरणमगरी सेक्टर 3, न्यू अशोक नगर, सिटी पैलेस के पास पीछोली देवपुरा, सराड़ा, बड़ी भवन, बड़ी होली, गोवर्धन विलास, किड्स आस्पेक्ट स्कूल के पास, शक्ति नगर, ऋषभदेव, पार्क व्यू अपार्टमेंट सुखाड़िया सर्कल, प्रभात नगर सेक्टर 5 भूपालपुरा, न्यू अहिंसापुरी फतेहपुरा, सेंट ग्रिगोरियस स्कूल के सामने भूपालपुरा, पानेरियों की मादड़ी सेक्टर 6, होली चौक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 4, वैभव भंडार के पास हिरणमगरी सेक्टर 5, शांति नगर, मस्जिद के पीछे खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, न्यू त्रिमूर्ति काम्प्लेक्स हिरणमगरी सेक्टर 4, शुभम अपार्टमेंट एकलिंग कॉलोनी, बीएसएनएल ऑफिस के पास सेक्टर 4, करधर काम्प्लेक्स, रोशन जी की बाड़ी के पास सेक्टर 14, 100फिट रोड न्यू भूपालपुरा, सेक्टर 11 हिरणमगरी, शांति नगर रूप सागर रोड, सिख कॉलोनी कुम्हारो का भट्टा, पुरोहितों की मादड़ी, UIT कॉलोनी के पास, अम्बामाता मंदिर रोड, गुरुकुल विहार कॉलोनी, न्यू RTO ऑफिस के पास, अशोक नगर रोड न.10, केशव नगर यूनिवर्सिटी रोड, शनि महाराज का मंदिर चमनपुरा लोहा बाजार, गायत्री नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, धोल मंगरी पानेरियों की मादड़ी, होली चौक सेक्टर 8, देव मगरी नीमच खेड़ा, आदिनाथ कॉलोनी, प्रताप कॉलोनी कालका माता रोड पायड़ा, न्यू राजेंद्र नगर जिंदल बैग की गली गायरियावास, शिवा पार्क कॉलोनी, अलसी माता मंदिर के पास दुर्गा नर्सरी रोड, दिगंबर जैन स्कूल के पास खेरवाड़ा, हरी विला विवेक नगर सेक्टर 3, जयश्री कॉलोनी धूलकोट, अशोक नगर रोड न. 3, न्यू अशोक नगर, ग्लास फैक्ट्री के पास सुंदरवास, घंटाघर, दुर्गा नर्सरी रोड, बंदी भवन बड़ी होली, जावर माइंस सराड़ा, बोहरा गणेश जी मंदिर के सामने, मयूर काम्प्लेक्स, भाग्यश्री गार्डन के पास सेक्टर 4 से संक्रमित पाए गए है।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 5688 हो गई है। जबकि 5384 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 116 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 249 है।