×

कोरोना अपडेट 12 -11-2020: आज 71 पॉजिटिव मिले

1 कोरोना वौरियर्स, 27 क्लोज़ कांटेक्ट, 43 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 7421 
 

उदयपुर 12 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है । आज की रिपोर्ट में 71 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह के 7 दिन में 616 मरीज़ मिले है। जबकि अक्टूबर माह 2389 पॉजिटिव मिल चुके थे।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 672 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 601 नेगेटिव और 71  कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 71 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 44  कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट तथा 30  नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 27 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 14 क्लोज कांटेक्ट तथा 13 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 1 कोरोना वौरियर्स, 27 क्लोज कांटेक्ट तथा 43 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

डी ब्लॉक सेक्टर 14, डाकघर के पास देवपुरा जावर माइंस सराड़ा, फ्रेंच एपार्टमेंट रॉक हाइट्स भुवाणा, खेरवाड़ा, नवलोक कॉलोनी नवरतन कॉम्प्लेक्स पुला, ट्रेज़र टाउन बड़गाँव, पदमपुरा भींडर, सोनियो का नोहरा के पास फतहनगर, दीवाली मगरी कलडवास, जय श्री नगर तीतरडी, गोकुल विलेज तितरड़ी, ग्राम घाटवारा तहसील मावली, बीटी स्कूल के पास सुखेर, पुलिस थाना सुखेर, चिकलवास बडगाँव, सूर्य अस्पताल बड़गाँव, डाकघर ऋषभदेव के पास पडूना चोक महावीर नागर मंदिर गली ऋषभदेव, कंबाई खेरवाड़ा, पंचरत्न काम्प्लेक्स, नजम मार्ग बोहरवाड़ी, एच ब्लॉक सेक्टर 14, नायक वाडी गली मुखर्जी चोक, ब्रहमपोल, किरन बाग़ गोविंद नगर सेक्टर 13, चित्रकूट नगर सवीनाखेड़ा, लखारा चोक वार्ड नं 48, शांति नगर रोड सागर रोड, ई ब्लॉक सेक्टर 14, गोवर्धन विलास सेक्टर 14, आदर्श नगर, चांदपोल बाहर कर्मशील मार्ग, अहमद हुसैन कॉलोनी मुल्ला तलाई, J-1 रोड भूपालपुरा, जगदीश मार्ग जगदीश चोक, गायत्री नगर हरिजन बस्ती सेक्टर 5, कक्षा देव्या मगरी, गणेश नगर यूनिवर्सिटी रोड, ऐश्वर्या कोलाज यूनिवर्सिटी राड, रिवर व्यू अपार्टमेंट सुभाष नगर, एचबीसी कॉलोनी माछला मगरा सेक्टर 11,रोड नं.10 अशोक नगर, जवाहर नगर पटेल सर्कल, गोकुल पुरा विवि रोड, टेक्नोक्रेट सोसायटी मोती मगरी स्कीम, उदित हाइट्स, राधे कृष्ण एपार्टमेंट सेक्टर 4,सूर्योदय अस्पताल सेक्टर 5 के पास, सेक्टर 3 हिरण मगरी, सेक्टर 13 हिरण मगरी, शिवकिशोर एपार्टमेंट सेक्टर 13,
 टेकरी चौराहा, तिलक नगर सेक्टर 3, अंबिका नगर बैक साइड सेठ पलाजा सावित्री वाटिका सेक्टर 4, शिव नगर गायरियावास, श्री राम एप्को सेक्टर 14 के पीछे ऋषभ नगर,राजकीय आवस चित्रकूट नगर भुवाणा, हिरण मगरी सेक्टर 11, वृंदावन विहार लेक गार्डन, डिग रेंज उदियापोल, b ब्लॉक श्याम नगर चित्रकूट नगर, खनिज नगर शोभागपुरा, चांदपोल बाहर आचार्य मार्ग, खेरादीवाड़ा 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7421 हो गई है। जबकि 7102 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 153 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 241 है।