×

कोरोना अपडेट 12-3-2021: आज 19 पॉजिटिव मिले 

1 कोरोना वारियर्स, 5 क्लोज कांटेक्ट, 13 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 12252

उदयपुर 12 मार्च 2021। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का का नया दौर शुर हुआ है। आज जिले में कुल 19 पॉजिटिव पाए गए। मार्च माह में अब तक 259 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 2.65%, है जबकि कल 2.49% और परसो 2.30% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शुक्रवार 12 मार्च को 718 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 699 नेगेटिव और 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 19 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 12 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 5 क्लोज कांटेक्ट तथा 6 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 7 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 1 कोरोना वारियर्स, 5 क्लोज कांटेक्ट, 13 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
 

 

एकलव्य कॉलोनी सज्जनगढ़ मार्ग उदयपुर, गांव खेड़ली भींडर, डीपीएस स्कूल के पास रूप नगर भुवाणा, शांति निकेतन कॉलोनी बेदला बड़गांव लिंक रोड, सीमेंट गली ऋषभदेव, नागदा बाजार बोहरवाड़ी सलूम्बर, उपकार स्टोर के ऊपर सहेली मार्ग यूआईटी पुलिया उदयपुर, पथिक होटल के पास शिवजी नगर  नटराज डाइनिंग उदियापोल जैन मंदिर टैगोर नगर सेक्टर 4, गोविन्द पूरा कॉलोनी इंदिरा आईवीएफ एमबी कॉलेज, एमबी कॉलेज ग्राउंड के सामने उदयपुर, माधव कॉलोनी कालका माता रोड फतेहपुरा, पायड़ा जेठियो की बाड़ी ब्रह्मपोल के बाहर उदयपुर, पंचरतन काम्प्लेक्स बेदला रोड फतेहपुरा, किशनपोल पटेल सर्कल रोड, गाँधी नगर न्यू आरटीओ के पास उदयपुर, सहेलियों की बाड़ी सहेली मार्ग उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  


इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12252 हो गई है। जबकि 11947 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 132 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 181 है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 124 है।