×

कोरोना अपडेट 12-9-2020 आज 41 पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 3285  

 
41 पॉजिटिव में से 7 कोरोना वारियर्स, 12 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 22 नए केस 
 

उदयपुर 12 सितंबर 2020। मानसून के बादलो के साथ कोरोना का सफर भी जारी है। आज दिन में कुल 41 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज शनिवार को 1046 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1005 नेगेटिव है और 41 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाय गए 41 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 33 संक्रमित पाए गए जिनमे से 6 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट और 1 6 नए केस मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 8 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 1 क्लोज कांटेक्ट और 6 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 7 कोरोना वारियर्स में से 3 डॉक्टर्स , 2 नर्सिंग स्टाफ, 1 लैब टेक्नीशियन तथा 1 इनफार्मेशन असिस्टेंट कोरोना पोसिटिव पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में मिले कसे कांटेक्ट और नए केस 

1 न्यू भूपालपुरा से, 1 चांदपोल बाहर पुलिया के पास से, 1 मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी कैंपस से, 1 गली न. 2 सूरजपोल से, 1 सलूम्बर से, 1 सामुदायिक भवन शक्तिनगर से, 2 सेक्टर 4 हिरणमगरी से, 1 हाथीपोल से, 1 मुल्ला तलाई से, 1 मेनारिया गेस्ट हाउस के पास सेक्टर 4 हिरणमगरी से, 1 होली चौक पानेरियों की मादड़ी से, 1 सायफन कॉलोनी बेदला से, 1 कृष्णा विहार विद्या नगर सेक्टर 4 से, 1 पुलिस चौकी के पास सलूम्बर से, 1 मोहित नगर सेक्टर 12 से, 1 खड़ा सेमारी से, 1 आज़ाद मोहल्ला सलूम्बर से, 1 बस स्टैंड इंटाली खेड़ा से, 1 जैन मोहल्ला इंटाली खेड़ा से, 1 ओटीसी स्कीम अम्बामाता से, 1 भोइयों की पंचोली से, 1 कच्ची बस्ती से, 1 सेक्टर 5 हिरणमगरी से पॉजिटिव पाए गए है। 
 

इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3285 हो गई है। जबकि 2720 ठीक हो चुके है और और वर्तमान में कुल एक्टिव केस 509 है। जबकि 56 लोगो की जिले में मौत हो चुकी है।