×

कोरोना अपडेट 13 -11-2020: आज 64 पॉजिटिव मिले

9 कोरोना वारियर्स, 14 क्लोज़ कांटेक्ट, 40 नए केस, 1 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 

कुल पॉजिटिव की संख्या 7485 

उदयपुर 13 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है । आज की रिपोर्ट में 64 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शुक्रवार को 667 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 603 नेगेटिव और 64 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 64 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 31 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 8 कोरोना वारियर्स, 10 क्लोज कांटेक्ट तथा 13 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 33 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 4 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 27 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 9 कोरोना वारियर्स, 14 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 40 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

महावीर कॉलोनी खेरवाड़ा, आईटीआई के पास प्रतापनगर, गवर्नमेंट क्वार्टर फतेहपुरा, न्यू पीजी बॉयज हॉस्टल आरएनटी मेडिकल कॉलेज, रामपुरा, बस स्टैंड चिकलवास बड़गांव, महाराणा भूपाल चिकित्सालय, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, जगदीश मंदिर के पास जगदीश चौक, स्वागत वाटिका खेरवाड़ा, बदला खेरवाड़ा, करछा खेरवाड़ा, खेरोदा तहसील वल्लभनगर, अरिस्टो एन्क्लेव सेलिब्रेशन मॉल के पीछे भुवाणा, नीलकंठ अस्पताल के पास संयम B अपार्टमेंट भुवाणा, कुराबड़, भबराना सलूम्बर, वार्ड न. 13 फतेहनगर, मावली, कोला मगरी गोकुल विलेज तितरड़ी, प्रयास काम्प्लेक्स भुवाणा, प्रेम नगर तितरड़ी, भीलो का मोहल्ला सराड़ा, जावर माइंस क्वार्टर सराड़ा, अदकालिया सलूम्बर, डाकघर के पास मुख्य बाजार खेरवाड़ा, होली चौक ऋषभदेव, भूधर ऋषभदेव, गोगुन्दा, AVS कॉलोनी ऋषभदेव, कल्याणपुर ऋषभदेव, सलूम्बर प्रॉपर, जल विहार कॉलोनी सेक्टर 4, पीपली चौराहा टेकरी, कोटड़ा पुलिस थाना, सुखेर माता रोड बेदला, श्री कृष्णा निवास कालाजी गोराजी मंदिर के पास, सेक्टर 14, मुर्शिद सवीना, पुलिस लाइन टेकरी, सहेली नगर, बापू बाजार ऋषभदेव, ;बालाजी एन्क्लेव सवीना, मॉर्डन काम्प्लेक्स भुवाणा, चाणक्यपुरी सेक्टर 4, राम सिंह जी की बाड़ी सेक्टर 11, न्यू आदर्श हाउसिंग सोसाइटी विद्या नगर सेक्टर 4, राजेंद्र नगर गायरियावास, टीचर्स कॉलोनी अम्बामाता, शिवजी नगर उदियापोल, ग्लास फैक्ट्री खेमपुरा, नाकोडा काम्प्लेक्स सेक्टर 4, सुंदरवास, काम नगर सेक्टर 8, नज़म मार्ग बोहरवाड़ी, आचार्य मार्ग चांदपोल बाहर, बालाजी एन्क्लेव सवीना खेड़ा, कैपिटल टावर सेक्टर 14 सीए सर्कल के पास से संक्रमित पाए गए है।  
 
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7485 हो गई है। जबकि 7137 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 186 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 269 है।