×

आज 2 पॉजिटिव, पिछले 41 दिनों में 39 केस  

दिसंबर के 13 दिनों में कुल 25 संक्रमित मिले

 

कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 56444 

उदयपुर 13 दिसंबर 2021। उदयपुर ज़िले में आज 2 पोज़िटिव केस मिलने के बाद इस महीने कुल 25 संक्रमित मिले हैं।  नवंबर माह 14 पॉजिटिव मिले थे, वहीँ आज के दो और संक्रमित मिला कर पिछले 41 दिनों में अब तक 39 संक्रमित मिले हैं। इस दरमियान 39 पोज़िटिव में से 22 मरीज़ ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या वर्तमान में 17 है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज सोमवार को  573 लोगो की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 571 नेगेटिव है और 2 पॉजिटिव केस पाए गए है।

आज के रिपोर्ट में पाए गए पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र के 2 पॉजिटिव में से दोनों क्लोज कांटेक्ट पाए गए हैं।   

इन क्षेत्रो से मिले संक्रमित - महाराणा प्रताप कॉलोनी सेक्टर 13 उदयपुर से संक्रमित पाए गए है। 

अब कुल पॉज़िटिव की संख्या 56,444 है, जबकि 55673 लोग ठीक हो चुके है। अभी जो 17 मरीज़ एक्टिव हैं, सभी होम आइसोलेशन में हैं, और कोई मरीज़ अस्पताल में भरती नहीं है। राहत कि बात यह है कि कोविड संक्रमण के इस चरण में  रिकवरी रेट 56% है और औसतन 6-8 दिनों में मरीज़ ठीक हो रहे हैं। राहत कि बात यह भी है कि 27 जुलाई को कोरोना से हुए मौत के बाद अब तक इस बीमारी से कोई भी मौत नहीं हुई है। उदयपुर में कोविड से हुई मौतों का आंकड़ा 754 बना हुआ है, जो कि कुल संक्रमण का 1.3% है।  प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग तेज़ी से वैक्सीनेशन कैंप लगा कर लोगों को संपूर्ण रूप से वैक्सीनेट होने का मशवरा दे रहा है।