×

कोरोना अपडेट 13-9-2020 आज 36 पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 3321 
 
36 पॉजिटिव में से 8 कोरोना वारियर्स, 10 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 18 नए केस 

उदयपुर 13 सितंबर 2020। जिले में कोरोना का प्रहार बढ़ता जा रहा है। आज दिन में कुल 36 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज रविवार को 937 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 901 नेगेटिव है और 36 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 36 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 26 संक्रमित पाए गए जिनमे से 7 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट और 13 नए केस मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 10 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 4 क्लोज कांटेक्ट और 5 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 8 कोरोना वारियर्स में से 4 डॉक्टर्स , 1 नर्सिंग स्टाफ, 2 लैब टेक्नीशियन महाराणा भूपाल चिकित्सालय से तथा 1 फतेहपुरा चौकी का पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में मिले कसे कांटेक्ट और नए केस 

2 रोड न. 2 अशोक नगर से, 1 गवरी चौक हिरणमगरी सेक्टर 11 से, 2 हिरणमगरी सेक्टर 11 से, 1 हरिदास जी की मगरी मुल्ला तलाई से, 1 भट्ट मोहल्ला पुरोहित वाड़ी से, 1 आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड से, 1 ओल्ड यूनिवर्सिटी रोड चक्की के पास से, 1 युआईटी सर्कल के पास मोती मगरी स्कीम से, 1 कुम्हारवाड़ा पटना चौक से, 1 एकलव्य कॉलोनी मुल्ला तलाई से, 1 रूप जी की बाड़ी सेक्टर 13 से, 1 भोमिया कॉलोनी उत्तरी सुंदरवास से, 1 पीएफ कॉलोनी चित्रकूट नगर से, 1 मावली फतेहनगर से, 1 गणेश नगर से, 1 तेलीवाड़ा बेदला से, 1 सापेटिया बेदला से, 1 हनुमान चौक सलूम्बर से, 1 एकलव्य चौक जिंक कॉलोनी देबारी से, 1 समता नगर बेदला से, 1 ओड बस्ती मुल्ला तलाई से, 1 तहसील कार्यालय के पीछे सलूम्बर से, 1 नागदा बाजार सलूम्बर से, 1 सुभाष नगर से, 1 रामसिंह जी की बाड़ी सेक्टर 11 से पॉजिटिव पाए गए है। 

इस प्रकार जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 3321 हो गई है। जबकि 2720 ठीक हो चुके है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 545 है। जबकि 56 से अधिक लोगो की मौत हो चुके है।