कोरोना अपडेट आज 14 पॉजिटिव, 13 रिकवर
जुलाई के 20 दिन में 171 मरीज़
उदयपुर 20 जुलाई 2022 । आज उदयपुर जिले में कोरोना के 14 मरीज़ पॉजिटिव पाए गए जबकि 13 मरीज़ की रिकवरी हुई है। वहीँ कल 12 मरीज़ पाए गए थे और 11 मरीज़ की रिकवरी हुई थी। चार माह में पहली बार पॉजिटिव मरीज़ो के आंकड़े दहाई में लगातार नौ दिन तक पाए गए है। एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 79 हो गई है।
उल्लेखनीय है की जुलाई माह के 20 दिन में 171 मरीज़ मिल चुके है। जिनमे से 133 शहरी क्षेत्र से 38 ग्रामीण क्षेत्र से मिले है। जून माह में 118 कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिनमे से 100 मरीज़ शहरी क्षेत्र से तथा 18 मरीज़ ग्रामीण क्षेत्र से संक्रमित पाए गए है।। वहीँ गत मई माह में 38 मरीज मिल चुके थे। फ़िलहाल सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज 687 लोगो की सैंपलिंग रिपोर्ट पाई गई जिनमे से 673 नेगेटिव और 14 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे 9 मरीज़ शहरी क्षेत्र से पाए गए है तथा 5 मरीज़ ग्रामीण क्षेत्र से पाए गए। वहीँ आज की रिपोर्ट में 11 नए मरीज़ है जबकि 3 क्लोज़ कांटेक्ट है ।
अब तक कोरोना से कुल 74607 मरीज़ मिल चुके है। इनमे से 73753 मरीज़ रिकवर होकर घर जा चुके है। वहीँ एक्टिव केस की संख्या 79 है जबकि अस्पताल में अब कोई मरीज़ भर्ती नहीं है। कोरोना से जिले में अब तक 776 लोगो की मौत हो चुकी है।