×

कोरोना अपडेट 15-3-2021: आज 29 पॉजिटिव मिले

9 क्लोज कांटेक्ट, 20  नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 12357

उदयपुर 15 मार्च 2021। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का का नया दौर शुर हुआ है। आज जिले में कुल 29 पॉजिटिव पाए गए। मार्च माह में अब तक 364 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत बढ़कर 6.13% हो गया है जबकि कल 3.46% और परसों 3.77%  था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार 15 मार्च को 473 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 444 नेगेटिव और 29 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 29 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 24 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 8 क्लोज कांटेक्ट तथा 16 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 5 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 1 क्लोज कांटेक्ट तथा 4 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 9 क्लोज कांटेक्ट, 20 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
 
मॉर्डन काम्प्लेक्स भुवाणा, गवरी चौक भुवाणा, गणेश अपार्टमेंट बेदला, प्रभात निकेतन स्कूल के पास बड़गांव, बी ब्लॉक सेक्टर 14, रोड न. 11 अशोक नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोवर्धन विलास, प्रभात नगर सेक्टर 5, हिरणमगरी सेक्टर 11 उदयपुर, अम्बामाता स्कीम उदयपुर, कृष्णा विहार न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, ब्रह्मपोल मार्ग जाड़ा गणेश जी चौक, नाग मार्ग भींडर की हवेली चांदपोल, भट्टियानी चोहट्टा प्रातःकाल ऑफिस के पास, वाटर टैंक के सामने सेक्टर 4, बालाजी नगर टेक्नॉय मोटर्स के पास सेक्टर 14, संजय गाँधी नगर सेक्टर 8, आईडीबीआई बैंक के पास पंचवटी, पंचरत्न काम्प्लेक्स गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने फतेहपुरा, आनंद प्लाजा के पास आनंद नगर यूनिवर्सिटी रोड उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  


इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12357 हो गई है। जबकि 11964 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में  208 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 269 है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 124 है।