×

कोरोना Update 16-09-2020 उदयपुर में दो मौतों के साथ 42 पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 3487  

 
42 पॉजिटिव में से 3 कोरोना वारियर्स, 12 क्लोज़ कांटेक्ट, 26 नए केस तथा 1 प्रवासी

उदयपुर 16 सितंबर 2020। जिले में कल एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट के बाद आज दिन में कुल 42 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज बुधवार को 716 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 674 नेगेटिव है और 42 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 42 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 26 संक्रमित पाए गए जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट और 14 नए केस मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 16 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 3 क्लोज कांटेक्ट और 12 नए केस तथा 1 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 3 कोरोना पॉजिटिव में से 1 एमबी अस्पताल के 56 वर्षीय नर्सिंग अधीक्षक, जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के 40 वर्षीय मेल नर्स तथा पसिफ़िक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। 

वही दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जिनमे से 1 अम्बामाता निवासी 78 वर्षीय वृद्ध और वल्लभनगर निवासी 75 वर्षीय वृद्ध की बुधवार को मौत हो गई।  कोरोना से उदयपुर अब तक जिले में 68 मौत हो गई है। 


इस प्रकार जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 3487 हो गई है। जबकि लगभग 2906 ठीक हो चुके है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस लगभग 513  है। जबकि करीब 68 लोगो की मौत हो चुके है।