कोरोना अपडेट 16-10-2020: आज 77 पॉजिटिव मिले
1 कोरोना वारियर्स, 17 क्लोज़ कांटेक्ट, 59 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए
कुल पॉजिटिव की संख्या 6020
उदयपुर 16 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है है। आज की रिपोर्ट में 77 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 1534 पॉजिटिव मिल गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज शुक्रवार को 934 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 857 नेगेटिव है और 77 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 77 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 57 संक्रमित पाए गए जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 12 क्लोज कांटेक्ट तथा 44 नए केस पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 20 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 5 क्लोज कांटेक्ट और 15 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज की रिपोर्ट में कुल 1 कोरोना वारियर्स, 17 क्लोज़ कांटेक्ट, 59 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव
E ब्लॉक सेक्टर 14, जेल के सामने कोटड़ा, गुमान की मॉडी साकरोदा, सेमा रोड साकरोदा, खेरवाड़ा, चन्देसरा मावली, जिंक चौराहा देबारी, मंगलम रेज़ीडेंसी नवरत्न काम्प्लेक्स, पलक विहार सुखेर, तितरड़ी (गिर्वा), टीबी अस्पताल बड़ी, कुम्हारो की घाटी बेदला, अम्बावड़ा गोगुन्दा, आदर्श कॉलोनी तितरड़ी, नरेश कॉलोनी मावली, शांति निकेतन कॉलोनी बड़गांव, दक्षिण विस्तार योजना बलीचा, चमकीला मार्ग मोती चोहट्टा, न्यू शिव नगर नोखा सेक्टर 4, पंचरत्न काम्प्लेक्स फतेहपुरा, गायत्री मार्ग कांजी का हाटा, VIP कॉलोनी सेक्टर 9, पीपली चौक आयड़, आशीर्वाद नगर रूप सागर रोड, नज़म मार्ग बोहरवाड़ी, देवाली, आनंद प्लाजा के पास आयड़, सहेली नगर पोलो ग्राउंड, हिरणमगरी सेक्टर 11, श्रीनाथ नगर बेड़वास, गणेश कॉलोनी रावजी का हाटा, शांति नगर यूनिवर्सिटी रोड, प्रेम नगर खांजीपीर रोड, दरौली हॉउस सुंदरवास, श्री राम कॉलोनी प्रतापनगर, शांति नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, MLSU कैंपस, अरिहंत नगर यूनिवर्सिटी रोड, गायत्री नगर सेक्टर 5, पुलिस लेन टेकरी, राम सिंह जी की बाड़ी सेक्टर 11, A ब्लॉक सेक्टर 9, आवरी माता कॉलोनी रेती स्टैंड, स्टेप बाई स्टेप स्कूल के पास सेक्टर 11, हरिदास जी की मगरी मुल्ला तलाई, बंडोली अशोक नगर, सहेली नगर, सेवाश्रम, पानेरियों मादड़ी, सन व्यू केशव नगर, F ब्लॉक सेक्टर 14, राजकीय बालिका स्कूल के पास सेक्टर 11, आई ब्लॉक सेक्टर 14, अम्बामाता मंदिर के पास, धानमंडी चिकित्सालय के पास, मयंक कॉलोनी भूपालपुरा, बड़ी फोर्ट उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6020 हो गई है। जबकि 5619 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 231 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 342 है।