×

कोरोना अपडेट 16-11-2020: आज 61 पॉजिटिव मिले

1 कोरोना वारियर्स, 21 क्लोज़ कांटेक्ट, 39 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 7674  

उदयपुर 16 नवंबर 2020। उदयपुर मे दिवाली के पर्व के बाद कोरोना का कहर भी जारी है । आज की रिपोर्ट में 61 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार को 378 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 317 नेगेटिव और 61 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 61 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 56 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 20 क्लोज कांटेक्ट तथा 35 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 5 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 क्लोज कांटेक्ट तथा 4 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 1 कोरोना वारियर्स, 21 क्लोज कांटेक्ट तथा 39 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
 

श्रीनाथ नगर माउंट व्यू स्कूल के पास बेड़वास, पैसिफिक कॉलेज के पास देबारी, ऋषभ हाउसिंग सोसाइटी सेक्टर 4, शांति नगर सेक्टर 5, शुभम काम्प्लेक्स सेक्टर 4, भैरव बाबा मंदिर सेक्टर 7, बाठेड़ा हाउस पोलो ग्राउंड, नवरत्न स्ट्रीट पुलिया के पास फतेहपुरा, पीपली चौक गायरियावास, आदिनाथ स्कूल के पास सेक्टर 11, बड़गांव, बनेड़ा हाउस फतेहपुरा, बोहरवाड़ी, हिरणमगरी सेक्टर 4, तम्बाकू स्ट्रीट मंडी की नाल, सूर्या नगर सेक्टर 3, गोवर्धन विलास, गायत्री मार्ग कांजी का हाटा, आर्ची सॉलिटेयर गोवर्धन किलास सेक्टर 14, सहेली नगर उदयपुर, पुलिस लाइन टेकरी, हमीर भवन फतेहपुरा, विद्या विहार कॉलोनी पुला, शिव निवास बड़ी होली, गणेश नगर पहाड़ा, शहीद भगत सिंह नगर सरदारपुरा, ऋषभ विहार पहाड़ा, शालिभद्र काम्प्लेक्स बेदला, मिराज मॉर्निंग काम्प्लेक्स सेक्टर 14, आकाश गंगा काम्प्लेक्स सवीना, वल्लभ नगर भींडर, केजडी माता मंदिर के पास हिरणमगरी, सीए सर्कल के पास सेक्टर 14, हरिदास जी की मगरी मुल्ला तलाई मेन रोड, कानोड़ भिंडर, झाड़ोल फलासिया, आदर्श कॉलोनी पुला, समता नगर, भोपा मगरी सेक्टर 3, पार्श्वनाथ काम्प्लेक्स सवीना, हवा मगरी सी ब्लॉक सेक्टर 14, गाँधी नगर, इनसाइड हाथीपोल, अभिनव काम्प्लेक्स केशव नगर, RHB कॉलोनी सेक्टर 14, मौत्रा बावड़ी हाथीपोल, फ्रेंच कॉलोनी पंचवटी से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7674 हो गई है। जबकि 7299 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 213 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 295 है।