×

कोरोना अपडेट 17-11-2020: आज 86 पॉजिटिव मिले

1 कोरोना वारियर्स, 23 क्लोज़ कांटेक्ट, 62 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 7760

उदयपुर 17 नवंबर 2020। उदयपुर मे दिवाली के पर्व के बाद कोरोना का कहर भी जारी है । आज की रिपोर्ट में 86 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह में 935 संक्रमित मिल चुके है। जबकि अक्टूबर माह तक 6825 मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार को 694 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 608 नेगेटिव और 86 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 86 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 68 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 21 क्लोज कांटेक्ट तथा 47 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 18 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 15 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 1 कोरोना वारियर्स, 23 क्लोज कांटेक्ट तथा 62 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव


होली चौक घासा, पैसिफिक मेडिकल कॉलेज भीलो का बेदला,इंद्रा पूरी भुवाणा, भुवाणा, एकमे पेरेडाइज़ अपर्टमेंट मीरा नगर,सराड़ा थाना, वैशाली नगर बड़गांव, होटल महिमा के पीछे भुवाणा, कैलाशपुरी सर्कल बड़गांव, सुलाई खेरवाड़ा, न्यू लक्ष्मी नगर कानपुर, महावीर टावर के पीछे सेक्टर 14, न्यू नवलोक नवरत्न काम्प्लेक्स भुवाणा, स्वामी नगर भुवाणा, खेमली मावली, पुलिस थाना फलासिया, केल्ला पालव हॉस्टल सुखेर, धमनी गेर वल्लभनगर, इनकम टैक्स कॉलोनी अलोक स्कूल के पास सेक्टर 11, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, मयंक कॉलोनी भूपालपुरा, ज्योति नगर शोभागपुरा, गोसियां कॉलोनी किशनपोल, नाकोड़ा नगर गणगौर वाटिका के पास प्रताप नगर, महावीर नगर सेक्टर 4, चपलोत निवास बस स्टैंड के पास, बी ब्लॉक महावीर पैलेस बेदला रोड, होटल पथिक के पास सिटी स्टेशन रोड, वर्मा कॉलोनी सवीना सेक्टर 9, पीपली चौक गायरियावास, कालका माता रोड यूनिवर्सिटी रोड, गोकुल विलेज सेक्टर 9, लेक सिटी गार्डन गोवर्धन विलास, रूप नगर सेक्टर 3, F ब्लॉक प्रतापनगर, जैन मंदिर के सामने सेक्टर 4, कान नगर सेक्टर 8, पत्रिका ऑफिस के पीछे उत्तरी सुंदरवास, रुक्मिणी काम्प्लेक्स के पास अम्बामाता रोड, गमेतियो की गली ब्रह्मपोल, अश्विनी बाजार के पीछे हाथीपोल अंदर, ऋषभ विहार गाँधी नगर पहाड़ा, निरंजन एन्क्लेव पंचवटी, बी नगर बेड़वास, बी ब्लॉक संस्कार रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी भुवाणा, गायत्री नगर सेक्टर 5, अग्रसेन नगर उदियापोल, रतनजीत सेक्टर 13, रूप सागर मार्ग शांति नगर, गुप्तेश्वर नगर सेक्टर 7, उदय विहार मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, लोहा बाजार चमनपुरा, विद्या विहार नार्थ सुंदरवास, हिरणमगरी सेक्टर 7, पुलिस थाना भूपालपुरा, तिलक नगर सेक्टर 8, सागर दर्शन रानी रोड, क्रिस्टल प्लाजा सेक्टर 9, टीचर्स कॉलोनी अम्बामाता, आनंद नगर यूनिवर्सिटी रोड, गाँधी नगर मुल्ला तलाई, अमल का कांटा सूरजपोल, महालक्ष्मी अपार्टमेंट नवरत्न काम्प्लेक्स, सहेली नगर ऑर्बिट काम्प्लेक्स के पास, M रोड भूपालपुरा, फ्रेंच कॉलोनी पंचवटी, 100फिट रोड न्यू अशोक नगर, शॉपिंग सेंटर के पास सेक्टर 11, मोहियदपूरा बोहरवाड़ी, सुभाष नगर पाठों की मगरी, फतेहपुरा चुंगी नाका, हिलटॉप होटल के पास अम्बावगढ़ से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7760 हो गई है। जबकि 7359 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 236 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 321 है।