कोरोना अपडेट 17-12-2020: आज 55 कोरोना पॉजिटिव मिले
6 कोरोना वारियर्स, 19 क्लोज़ कांटेक्ट, 30 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए
उदयपुर 17 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का सितम जारी है। आज की रिपोर्ट में 55 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह में अब तक 1378 पॉजिटिव मिल चुके है। नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 1185 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1130 नेगेटिव और 55 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 55 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 29 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 12 क्लोज कांटेक्ट तथा 13 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 26 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 7 क्लोज कांटेक्ट तथा 17 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 6 कोरोना वारियर्स, 19 क्लोज कांटेक्ट तथा 30 नए केस संक्रमित पाए गए है।
इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
नीमच माता स्कीम देवाली, एकलिंगपुरा झामर कोटड़ा रोड, घासा मावली, जीवंता हॉस्पिटल सेक्टर 6, मुर्शिद नगर सेक्टर 12, छानी खेरवाड़ा, डबोक मावली, बाँदा जी का गुडा कानोड़, अनमोल हॉस्पिटल के पास छोटा बेदला, कोटड़ा, टेक्नोक्रेट सोसायटी बेदला रोड, मीरा नगर भुवाणा, समता विहार तितरड़ी, सुथारो का मोहल्ला डबोक, सुखदेवी नगर बेदला, कराकलां सलूम्बर, जोगियो की मगरी तितरड़ी, शिव मंदिर के पीछे भुवाणा, हनुमान मंदिर के पास बड़ी, बुमलावास रोड फतेहनगर मावली, सालेरा कलां मावली, जाट मोहल्ला मावली, बड़ी फोर्ट बड़ी, गवर्नमेंट क्वार्टर सीएचसी झाड़ोल, नीम चौक रोड फलासिया, थड़ा सलूम्बर, सेठो की गली सलूम्बर, सुबेदरा खेरवाड़ा, होली चौक ऋषभदेव, गोल्ड स्क्वायर भट्ट जी की बाड़ी, माछला मगरा सेक्टर 11, पानेरी उपवन फतेहपुरा, ओसवाल नगर सुंदरवास, बेदला ब्रिज, हरिजन बस्ती अम्बामाता, रॉयल गार्डन के पास रामपुरा, आर्ची अरिहंत अपार्टमेंट शोभागपुरा, रूप नगर सेक्टर 3, नारायण सेवा संस्थान के पास सेक्टर 5, A टावर ऋद्धि सिद्धि पार्क के पास नवरत्न काम्प्लेक्स फतेहपुरा, C ब्लॉक आर्ची पेरेडाइज़ शोभागपुरा, मावा गणेश मंदिर के पास हाथीपोल, पैरागांव मोबाइल के पास उदियापोल, पारस होटल के पीछे माछला मगरा स्कीम, अर्जुन नगर सेक्टर 11, शाही अपार्टमेंट सेक्टर 13, राजकीय आवास प्रतापनगर, आदिनाथ नगर फतेहपुरा से संक्रमित पाए गए।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 10615 हो गई है। जबकि 10109 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 223 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 398 है। वहीँ 108 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।