कोरोना अपडेट 18-09-2020, आज 66 पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 3645
66 पॉजिटिव में से 6 कोरोना वारियर्स, 19 क्लोज कांटेक्ट, 36 नए केस तथा 5 प्रवासी है
उदयपुर 18 सितंबर 2020। जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है। आज दिन में कुल 66 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज शुक्रवार को 708 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 642 नेगेटिव है और 66 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 66 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 46 संक्रमित पाए गए जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट, 29 नए केस तथा 1 प्रवासी पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 20 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज कांटेक्ट और 7 नए केस तथा 4 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले है।
आज की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए कोरोना वारियर्स में 5 डॉक्टर्स और 1 नर्सिंग स्टाफ शामिल है।
इन शहरी क्षेत्रो से पाए गए क्लोज़ कांटेक्ट, नए केस और प्रवासी
न्यू भूपालपुरा, घंटाघर, अशोक नगर, E ब्लॉक सेक्टर 14, C स्कीम अम्बामाता, टेकरी चौराहा, 1 प्रगति नगर सज्जनगढ़, एमपी कॉलोनी सेक्टर 13, श्रीनाथ नगर एमपी कॉलोनी, सेंट्रल एरिया गायरियावास, चुंगी नाका गोवर्धन विलास, नई आबादी बड़ी, न्यू शास्त्री नगर हिरणमगरी सेक्टर 3, आशीर्वाद नगर, रूपसागर, खाराकुंआ, भूपालपुरा, न्यू केशव नगर, सुभाष नगर, रोशन नगर सेक्टर 12, साहिल नगर, मीरा नगर, खारोल कॉलोनी, कंचन निवास मधुबन, शिव कॉलोनी सेक्टर 11, राताखेत स्कीम, महावीर नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, पूजा नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, फ़्लोरा काम्प्लेक्स पुला, शिवजी नगर, न्यू अहिंसापुरी से पॉजिटिव पाए गए है।
इन ग्रामीण क्षेत्रो से पाए गए क्लोज़ कांटेक्ट, नए केस और प्रवासी
बेड़वास, ऋषभदेव, खेरवाड़ा, तितरड़ी, कानोड़, सेरिया सलूम्बर, लसाडिया, सराड़ा, कोटड़ा, भींडर, कलड़वास, चिरवा, लोसिंग, बड़गांव (गिर्वा) से पॉजिटिव पाए गए है।
इस प्रकार जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 3645 हो गई है। जबकि करीब 69 लोगो की मौत हो चुकी है।