×

कोरोना अपडेट 18-11-2020: आज 75 पॉजिटिव मिले

3 कोरोना वारियर्स, 23 क्लोज़ कांटेक्ट, 49 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 7835 

उदयपुर 18 नवंबर 2020। उदयपुर मे दिवाली के पर्व के बाद कोरोना का कहर भी जारी है । आज की रिपोर्ट में 75 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह में 1010  संक्रमित मिल चुके है। जबकि अक्टूबर माह तक 6825 मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 812 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 737 नेगेटिव और 75 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 75 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 55 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 17 क्लोज कांटेक्ट तथा 38 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 20 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 11 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वारियर्स, 23 क्लोज कांटेक्ट तथा 49 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सीआईएसएफ कॉलोनी जावर माइंस, पटेलों का वाडा घासा, एक्मे पेरेडाइज़ मीरा नगर भुवाणा, बदला खेरवाड़ा, पण गामड़ा सलूम्बर, न्यू लक्ष्मी नगर कानपूर मादड़ी, मीनाक्षी नगर सेक्टर 14, संस्कार 2 नवरत्न काम्प्लेक्स, नाकोड़ा वल्लभनगर, गंगोत्री गली ब्रह्मपुरी कानोड़, ईडन कोर्ट नवरत्न अपार्टमेंट भुवाणा, छाणी खेरवाड़ा, अशोक नगर जावर माइंस, करडा गोगुन्दा, भुवाणा, मीरा नगर भुवाणा, पोलो ग्राउंड सहेलियों की बाड़ी, जैन सदन शिवाजी नगर, मॉर्डन काम्प्लेक्स भुवाणा, महादेव जी बाबेल जी की बाड़ी गोविन्द नगर, जाटवाडी हाथीपोल, सहारा एस्टेट राजपुताना रिसोर्ट के पास, मिराज मल्हार शोभागपुरा, गायत्री सदन सेंट्रल एरिया, कृष्णपुरा सेंट पोल स्कूल के पास, नाकोड़ा नगर कालका माता रोड, गन विला सीपीएस स्कूल वाली गली न्यू भूपालपुरा,  पोलो ग्राउंड, हाथीपोल, रोड न. 5 न्यू अशोक विहार, न्यू अहिंसापुरी फतेहपुरा, मॉर्निंग मिराज काम्प्लेक्स सेक्टर 14, डोरे नगर सेक्टर 3, भटेवर, तुलसी नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, अर्पण अपार्टमेंट गली सेक्टर 11, शांति वन बेदला रोड, अलोक स्कूल रोड सेक्टर 11, कालाजी गोराजी गुलाब बाग रोड, गमेतियो की गली ब्रह्मपोल, निरंजन एन्क्लेव पंचवटी, देवाली नीमच खेड़ा, जेठी भवन गोगावत वाड़ी चांदपोल, नाकोड़ा नगर धाऊ जी की बाड़ी प्रतापनगर, जिंक कॉलोनी देबारी, सिख कॉलोनी सेक्टर 11, गायत्री नगर सेक्टर 5, हिरणमगरी सेक्टर 11, हजारेश्वर कॉलोनी भट्ट जी की बाड़ी, 100फिट रोड सेक्टर 9 सवीना, लक्ष्मी अपार्टमेंट सेक्टर 4, हरीदास जी की मगरी मुल्ला तलाई, रामदास कॉलोनी, फखरी अपार्टमेंट फतेहपुरा, सालेरा हाउस गणेश घाटी, दुर्गा कॉलोनी नीमच खेड़ा, पानेरी उपवन फतेहपुरा, महादेव काम्प्लेक्स शोभागपुरा, केशव नगर यूनिवर्सिटी रोड, गायत्री मार्ग कांजी का हाटा, विकास हॉस्पिटल के सामने सेक्टर 3, स्वास्तिक कॉलोनी खेरवाड़ा, माली कॉलोनी टेकरी, लक्ष्मी नारायण नगर सवीना, लोटस शोरूम के सामने भूपालपुरा से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7835 हो गई है। जबकि 7399 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 267 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 355 है।