×

कोरोना अपडेट 18-12-2020: आज 70 कोरोना पॉजिटिव मिले

9 कोरोना वारियर्स, 21 क्लोज़ कांटेक्ट, 38 नए केस तथा 2 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल संक्रमितों की संख्या 10685

उदयपुर 18 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का सितम जारी है। आज की रिपोर्ट में 70 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह में अब तक 1453 पॉजिटिव मिल चुके है।  नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शुक्रवार को 1084  व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1014 नेगेटिव और 70 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 70 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 40  कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 7 कोरोना वारियर्स, 14  क्लोज कांटेक्ट, 18 नए केस तथा 1 प्रवासी संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 7 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 20 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 9 कोरोना वारियर्स, 21 क्लोज कांटेक्ट, 2 प्रवासी तथा 38 नए केस संक्रमित पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

भावरा नगर बेड़वास प्रतापनगर, सिधवातो का बाड़ा एयरपोर्ट रोड देबारी, सुरो का मोहल्ला पीपली चौक बलीचा, आरएसएमएम सेक्टर 14, विनायक नगर रामगिरि बड़गांव, गणेश नगर यूनिवर्सिटी रोड, दक्षिणी गेट के पास पुलिस लाइन टेकरी, पुलिस लाइन क्वार्टर्स टेकरी, ईसवाल बस स्टैंड बड़गांव, चित्रकूट नगर भुवाणा, तुलसी नगर भुवाणा, लक्ष्मी नगर सेक्टर 8, पीकॉक हिल्स तितरड़ी, अशोक नगर जावर माइंस सराड़ा, मेट्रिक्स पार्क भुवाणा, गागलिया आमलिया, बी ब्लॉक मीरा नगर भुवाणा, गौतम बुद्ध नगर तितरड़ी, लखावली बड़गांव,  ब्राह्मणो की हुंदर मदार, सालेरा भींडर, शिवपुर कानोड़, महाप्रज्ञ विहार भुवाणा, शगुन जिंक काम्प्लेक्स देबारी, नवरतन काम्प्लेक्स फतेहपुरा, जेपी नगर बड़ौदा नर्सरी सेक्टर 8, तुस डांगीयान डबोक, आज़ाद ग्राउंड ओगणा, न्यू महावीर नगर सेक्टर 4, रोशन जी की बाड़ी सेक्टर 12, जवाहर नगर पटेल सर्कल, रेबारियों का गुडा सुखेर, सिद्धि विनायक अपार्टमेंट मनवा खेड़ा, शक्ति नगर, गवर्नमेंट क्वार्टर्स पुलिस थाना प्रतापनगर, गोकुल नगर बोहरा गणेश जी, अग्रसेन नगर उदियापोल, कार्तिकेय सोसायटी फतेहपुरा, रत्ना निवास कालाजी गोराजी, अग्रवाल धर्मशाला सेक्टर 11, वृन्दावन विहार सेक्टर 3, पुरोहितो की मादड़ी रोड न. 4, कान नगर सेक्टर 8, कालका माता रोड शिव नगर पहाड़ा, सरकारी स्कूल के पास मादड़ी, रामा फायर वर्क्स के सामने सब सिटी सेंटर रेती स्टैंड, मालवीय नगर ओल्ड यूनिवर्सिटी रोड बोहरा गणेश जी, शिव नगर टेकरी, साईं अपार्टमेंट सेक्टर 13, हवा मगरी सेक्टर 14, कच्ची बस्ती नीमच खेड़ा देवाली, बड़ी बड़गांव, 80 फिट रोड मुल्ला तलाई, देवाली गोवर्धन विलास से संक्रमित पाए गए।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 10685 हो गई है। जबकि 10109 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 223 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 398 है। वहीँ 108 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।